ग्रामीण जन करें “सचिन सुरक्षा सन्देश” का पालन – राठौड़

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि “सचिन सुरक्षा सन्देश” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कवास के लिये मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए। कोरोना वैश्विक महामारी ने विकराल रूप ले लिया है जो निरन्तर बढ़ती ही जा रही है। पूरी दुनिया इससे जंग लड़ रही है। अतः वैश्विक स्तर पर महामारी का खतरा बना हुआ है, ऐसे में सोशल डिस्टेसिंग व सावधानी ही एक महत्वपूर्ण उपाय नजर आ रहा है। हमारा जिला इस महामारी से बचा हुआ था लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहाँ भी मरीज़ों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। यह बात युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने “सचिन सुरक्षा सन्देश” कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत कवास में कही।
राठौड़ ने बताया कि इस समस्या को इसलिए भी समझना जरूरी है क्योंकि कोविड- 19 का असर देश-दुनिया मे कितने समय तक रहेगा, इसका अनुमान नही लगा सकते। ऐसे में हम सबको दृढ़ता से इस से लड़ने के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है। बार -बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का निरन्तर प्रयोग करते रहना, मास्क को अनिवार्य रूप से पहन के रखना महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर जेठा राम, खेराजराम गहलोत, भगवान सिंह, उपसरपंच सुनील कुमावत, शंकरलाल, गोपाल माली, सोना राम पोटलिया, नरेंद्र नामा, छगनलाल, मोहनलाल, चन्दप्रकाश सैन, विजय परिहार,उपस्थित रहे ।

गिरधर सिंह ( कार्यालय, श्री आज़ाद सिंह राठौड़)
– +91 96801 10611

error: Content is protected !!