भीलवाड़ा स्थित कंट्रोल रूम में मौजूद महिला थाना के सभी कोरोना वारियर्स का सम्मान

जवाहर फाउंडेशन और पूर्वांचल जान चेतना समिति निभाएगी सामाजिक सरोकार में रचनात्मक भूमिका और चलाएगी करोना से जानकारी और सावधानी का जागरूकता अभियान
जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला की अनुशंसा पर उनके निर्देशानुसार सभी टीम पूर्वांचल और टीम जवाहर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों के द्वारा करोना वैरीयस सम्मान पत्र का विधिवत वितरण किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए आयोजित किया जा रहा है
कार्यक्रम के संयोजक रजनीश वर्मा ने कहा संस्थान का मानना है कि संक्रमण काल में उनकी भूमिका ना ही सोच सराहनीय थी बल्कि समाज के लिए एक मिसाल के रूप में और कार के सभी दिशानिर्देश मानना हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य आप जागरूक रहना हमारी कर्तव्य और जिम्मेदारी दोनों है

इसी क्रम में पूर्वांचल जनचेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा द्वारा कोरोना महामारी के समय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने जो सहयोग व सेवा कर मानवता की मिसाल पेश की है उसे देखते हुए समिति के संस्थापक श्री रजनीश वर्मा जिलाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्प लता सिन्हा के नेतृत्व में महिला पुलिस थाना के अधिकारियों एवं समस्त सिपाहियों का शॉल ओढ़ाकर एवं कोरोना वॉरियर्स सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्वांचल जनचेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह ने वहां उपस्थित सभी सिपाहियों व आमजन में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया । समिति के संस्थापक श्री रजनीश वर्मा जिलाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्प लता सिन्हा एवं महिला थाना के थानाधिकारी श्रीमती शिल्पा भादविया ने उपस्थित सभी सिपाहियों एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और आगे भी इसी तरह की सेवा आमजन के लिए करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर समिति के ओमप्रकाश सिंह, दिनेश साहनी, बबलू सिंह, रोशन सिंह, रमावती देवी, शक्ति नाथ ठाकुर, धर्मेंद्र भारती, ललन सिंह, डॉ मनोज सिंह, कामेश्वर शाह, अमित सिंह, नंदकिशोर सिंह आदि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे

error: Content is protected !!