जनवरी 2020 में हुए पंचायती राज के चुनाव में सरपंच प्यारी रावत को हराने के लिए जातीय पंचों, शराब माफियों, स्थानीय प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी परंतु प्यारी देवी के साथ महिलाओं की शक्ति से पुनः अप्रत्याशित जीत हासिल करके सरपंच बनी और इस बार नंबर था मृत्यु भोज बंद की का। मृत्यु भोज बंदी को लेकर जनवरी से लगातार सक्रिय रहकर इस अभियान को गति दी परंतु सफलता मिलना आसान नहीं था। अकाल मौत व युवा मौत के मामले में शोकाकुल परिवारों से मुलाकात करने पर मृत्यु भोज नहीं करने की सलाह देने पर समाज में उलहाना भी झेलना पड़ा। समाज की नजर में मृत्यु भोज एक धार्मिक और परंपरागत कार्य है इसके विरुद्ध कार्य करने पर सरपंच को समाज बंधुओं ने चेतावनी भी दी। सरपंच प्यारी रावत अपने लक्ष्य अटल थी प्रीतिभोज बंदी को लेकर उनके प्रयास सतत जारी रहे इसी बीच कोरोना महामारी के साथ दें कोरोना एडवाइजरी सोशल डिस्टेंसिंग के चलते गांवों में हुई मौतों पर मृत्यु भोज का आयोजन नहीं किया गया तो प्यारी देवी ने इसे समाज के पटल पर रखा कि जब कोरोना एडवाइजरी के चलते आप भर्ती पोस्ट नहीं कर रहे हैं तो इसे निरंतर रखा जाए और सदा सदा के लिए मृत्यु भोज को बंद किया जाए। क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से सरपंच जारी रहेगा कि यह मुहिम चर्चा का विषय बन गई लोगों ने इनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया इसे हिंदू संस्कृति जोड़कर देखने लगे यारी रावत के जबरदस्त विरोध के बीच सोशल मीडिया की मुहिम ग्राम पंचायत मंडावर क्षेत्र आसपास मेवाड़ मारवाड़ में मगरा क्षेत्र में फैल गई धीरे धीरे यह क्रांति का रूप बन गया मण्डावर मृत्युभोज बंदी को लेकर कई समाजों में मृत्युभोज बंदी को लेकर संकल्प ले गए पूरे क्षेत्र में मण्डावर शराबबंदी के बाद मृत्यु भोज बंदी अन्य समाजों और क्षेत्रों में फर्स्ट स्टार्टिंग पाक का काम किया यह मुहिम इतनी विस्तृत हो गई कि सभी जगह मृत्यु भोज को लेकर चर्चाएं होने लगी इसी बीच राजस्थान सरकार के माध्यम से 1966 के अधिनियम को लेकर डिवाइस आर्डर जारी कर दिया। राजस्थान सरकार के द्वारा मृत्यु भोज बंदी को लेकर रिवाइज आर्डर जारी करने पर विरोध करने वाले लोगों के मुंह पर ताले लग गए और ग्राम पंचायत मंडावर एवं प्यारी देवी के समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया एक बार फिर प्यारी देवी मृत्यु भोज के रूप बंदी के रूप में सबके सामने जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
प्यारी देवी का गांव कई क्षेत्रों में चर्चित
प्यारी देवी का गांव 2015 से पहले अपने आसपास क्षेत्रों में भी अनजान था अपने गांव के लोगों को परिचय देने में दूसरे किसी पड़ोसी गांव का परिचय देकर बताना पड़ता था परंतु आज यह गांव किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है पूरे देश और दुनिया में अपना नाम कमा चुका है कई प्रतियोगी परीक्षाओं में गांव को लेकर प्रश्न पूछे जा चुके हैं। गांव में शराबबंदी के अलावा स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान की 16 चुनिंदा ग्राम पंचायतों में चयनित है। मांगलिक अवसरों पर नींबू पौधा फिट करने की परंपरा को निर्वहन किया जा रहा है घर-घर नींबू अभियान से प्रत्येक घर में नींबू अभियान लगाया जा रहा है।