‘कांग्रेस राज में महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल’

जयपुर : राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डा. अरुण चतुर्वेदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार के चार साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए आरोप लगाया है कि इस दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडने से हत्या . बलात्कार, डकैती जैसे मामलें बढने के साथ महिलाओं का घर से निकलना ही मुश्किल हो गया है। डा. चतुर्वेदी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता में आने से पहले जनता से अनेक वायदे किये थे लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाये है। उन्होंने अशोक राज को शोक राज बताते हुए कहा कि राज्य का किसान आज बिजली नहीं मिलने से निराश और हताश है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले गहलोत ने गुजरात में एक चुनावी सभा में कहा कि राजस्थान में किसानों को आठ घंटे बिजली दी जा रही है जबकि उसे 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। चतुर्वेदी ने कहा कि अगर राज्य का किसान खुशहाल है तो उसकी फसल का उसे उचित मूल्य क्यों नही मिल रहा है और जब वह अपनी फसल बेचने सरकार के पास जाता है तो वहां उसे बारदाने के  अभाव में उसे खाली हाथ लौटना पडता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में जिस तरह विकास हो रहा है एवं सड़कों का जाल फैल रहा है उसे देखते राजस्थान बहुत ही पिछड़ा हुआ राज्य लगता है जबकि केन्द्र और राज्य में दोनों में ही कांग्रेस की सरकारे है।

error: Content is protected !!