रक्षा जीवन सोसायटी ने खाना-मास्क वितरित किये

जीवन सोसायटी* *रोटी बैंक* * रक्षा जीवन सोसायटी रोटी बैंक जिसका उद्देश्य ताकि *कोई भूखा न सोए जयपुर जगतपुरा स्थित इस्कॉन टेंपल के सामने कच्ची बस्ती क्षेत्र में तथा 22 गोदाम पर रक्षा जीवन सोसायटी ने खाना मास्क वितरित किये। रक्षा जीवन सोसायटी फाउंडर राखी शुक्ला ने बताया कि उनका एनजीओ लगातार 4 वर्षों से कार्य कर रहा है कोविड-19 से पूर्व से ही रोटी बैंक की मुहिम चल रही है । पहले से ही यह संस्था कार्य कर रही है लोगो को जनसंख्या नियंत्रण रखने बच्चो को शिक्षित करने खाना खिलाने का कार्य कर रही है । कोविड 19 में निरंतर जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रही है। राखी ने कहा कि राखी इन बच्चों से बहुत प्यार करती है और यह भी कहा कि कच्ची बस्ती के लोगो को कोविड-19 बीमारी से कैसे बचें जागरूक किया । मास्क मास्क प्रदान किये उन्हें पहनने को कहा और दूरी बनाए रखने के लिए जानकारी दी । बच्चों को खाना वितरित किया और उन्हें स्वतंत्रता दिवस के बारे में भी जानकारी दी और पढ़ने के लिए उन्हें जागरुक किया और कहा कि उन्हें पढ़ाई करना बहुत जरूरी है ताकि वे एक अच्छे इंसान बन सके और स्वच्छता का ध्यान रखें मास्क ना होने पर आपके पास कोई भी सूती कपड़े को भी बांध सकते ये जानकारी दी। गौरतलब है कि ये बच्चे कचरा बिनकर जिंदगी यापन करते हैं माता पिता का सहारा बनते हैं कोई बच्चे तो निर्वस्त्र भी थे ये है गरीबी का आलम ये है ।सरकार इनकी तरफ ध्यान ज्यादा दे तो स्तिथि सुधर सकती है ।गंदगी में रह रहे ये कच्ची बस्ती वाले कठपुतली नगर में भी हालात बुरे हैं ये बीमारी यहा भयावह रूप ले सकती अगर समय रहते न चेते तो ।

error: Content is protected !!