जयपुर। देश के पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी के सद्भावना दिवस के उपलक्ष में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र मन्दिर चौराहे पर किया गया नेशलन राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के राष्ट्यि महासचिव सुरेश आलोरिया ने बताया की आज के समय में बढती हुई बिमारियों के कारण हर किसी को रक्त की जरूरत रहती है, ऐसे आयोजनो में युवाओं को बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे किसी जरूरत मंद की सहायता हो सके कार्यक्रम के संयोजक सौरभ शर्मा और आकाश बजरंगी ने बताया की शिविर में लोगों ने बढ चढकर हिस्सा लिया और सभी ने कोविड-19 के चलते पुरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए माष्क, सैनेटाइजर का प्रयोग कर सोसियल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए रक्तदान किया और करीब 70 युनिट के आस पास रक्त इकट्ठा हुआ।
