ऑनलाइन “नेशनल कंटेम्परेरी लघु चित्रण शिविर” का आयोजन 2 नवम्बर से

कलावृत्त और राजस्थान ललित कला अकादमी के सहयोग से होगा शिविर
जयपुर, 8 अक्टूबर । राजस्थान की प्राचीन पारंपरिक लघु-चित्रण कला (मिनिएचर आर्ट) जो की लगभग धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। उसके विकास एवं लघु-चित्रण करने वाले कलाकारों के लिए कलावृत्त ने राजस्थान ललित कला अकादमी के सौजन्य से ऑनलाइन “नेशनल कंटेम्परेरी लघु-चित्रण शिविर” आयोजित कर रहे है। यह सात दिवसीय शिविर 2 से 9 नवंबर तक होगा।

राजस्थान के विख्यात चित्रकार कलावृत्त के संस्थापक, भूतपूर्व प्राचार्य, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स एवं सचिव, राजस्थान ललित कला अकादमी कलागुरु डॉ. सुमहेन्द्र के जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

कलावृत्त के प्रवक्ता देवेंद्र सिंह बैस ने बताया कि इस विधा में समसामयिक चित्रण से लघु-चित्रण कला प्रोत्साहन और नई सोच के साथ चित्रण करने का अवसर मिलेगा। साथ ही कुछ नए कलाकार अपने सृजन से इस विधा को आयाम देने का प्रयास करेगें। कलावृत्त का उद्देश्य है कि लघु चित्रण कला एवं कलाकार दोनों का विकास हो और इस पारंपरिक चित्रण कला में नए जीवन का संचार हो।”

इस शिविर में चयनित कलाकार ही भाग ले सकेंगे। कलाकारों का चयन वरिष्ठ कलाकारों की चयनसमिति द्वारा किया जाएगा, इस समिति में शैल चोयल, आर.बी.गौतम एवं भवानीशंकर शर्मा मुख्य चयनकर्ता होंगे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :-
*देवेन्द्र सिंह बैस*
प्रवक्ता, कलावृत्त
98290 79845, 98294 37374

error: Content is protected !!