बालोतरा पुलिस का सटोरियों साथ गेम प्लान

बाड़मेर सरहदी बाड़मेर जिले का उप खंड मुख्यालय बालोतरा फलौदी के बाद
राजस्थान का सबसे सट्टा बाजार के रूप में उभरा हैं ,यहाँ के तार मुम्बई
,सूरत सीधे जुड़े ,हैं मुख्य सटोरिये सूरत ,मुम्बई से बालोतरा में रखे
दलालों के माध्यम से प्रतिदिनं करोड़ों का सट्टा लगाते ,हैं अभी चल रहे आई
पी एल मैचों पर प्रतिदिन सट्टे लगते , स्थानीय बालोतरा पुलिस को इन
सटोरियों पूरी कुंडली पता ,हैं इन सटोरियों के तार , सट्टा कार्यों के
संचालन के स्थान ,इनके साथ काम करने वालो की जानकारी उपलब्ध होने के बाद
भी स्थानीय पुलिस ने कभी गंभीरता के साथ सट्टेबाज़ों के खिलाफ कड़ी
कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,रविवार को बालोतरा पुलिस द्वारा रेलवे
क्रॉसिंग के पास से संचालित सट्टा हाउस पर दबिश खबर दबी जुबान से बाहर
साथ ग्यारह लाख हिसाब किताब की पर्चियां ,डायरियां ,बरामद करने तथा दो
सटोरियों को हिरासत में लेने की खबर सामने आई ,तेज़ी से यह खबर वायरल हुई
,मगर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने मिडिया को कोई अधिकृत जानकारी
उपलब्ध नहीं कराई ,निरंजन प्रताप ने मिडिया को गुमराह करते रहे ,उन्होंने
बताया की छोटी बड़ी कार्यवाही थी ,सट्टेबाज़ों के खिलाफ कार्यवाही हो या
कोई अन्य पुलिस कार्यवाही कभी छोटी नहीं होती ,इसके बावजूद पुलिस द्वारा
की गयी कार्यवाही की कोई जानकारी मिडिया को उपलब्ध नहीं कराई न प्रेसनोट
जारी हुआ ,पुरे मामले पर बालोतरा पुलिस गेम खेल रही हैं ,सट्टोरियों के
इनकी मिलीभगत साफ़ नजर आती हैं ,इससे पहले भी बालोतरा पुलिस ने सट्टेबाज़ों
के खिलाफ कार्यवाही की थी मगर मुल्ज़िमों के फोटो उपलब्ध कराने में
आनाकानी करते रहे ,रविवार को बड़ा घालमेल पिलिस द्वारा किया गया जो जांच
का विषय हैं ,

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने इस मामले को लेकर बताया की पूरा मामला
जानकारी में नहीं आया ,कुछ गड़बड़ हुई हे तो मामले की जाँच करवाते हैं ,

बहरहाल बालोतरा पुलिस का सटोरियों के साथ गेम प्लान चर्चाओं में हैं
,पुरे राजस्थान के विभिन थानों में सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाहियां
हुई मगर बालोतरा पुलिस मामले पर पर्दा डालने में जुटी हैं ,बालोतरा के कई
आवासीय स्थानों के आलावा नाकोड़ा रोड पर स्थित कुछ रिसोर्टों में
सट्टेबाज़ी का धंधा जोरों से कई सालो से चलता हैं ,इन रिसोर्टों में सारे
अनैतिक कार्य होते हे मगर इनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही शून्य हैं

error: Content is protected !!