बालोतरा में रिफायनरी एरिया यूनियन उतरी सड़को पर हक मांगने

बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के बालोतरा उप खण्ड के रिफायनरी क्षेत्र सांभरा
में सोमवार अलसुबह ही रिफायनरी एरिया यूनियन नेटवर्क के कार्यकर्ता और
बड़ी तादाद में स्थानीय युवा अपने अधिकार मांगने सड़को पर उतरे।।सड़क जाम कर
दी।।पुलिस और प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद मौके पे अधिकारी पहुंचे।

आंदोलनकारी रिफायनरी निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगो को दक्षता के आधार
पर रोजगार एवम ठेकेदारों को उचित दर पर कार्यो में प्राथमिकता के आधार पर
भागीदारी,स्थानीय लोगो को सवारी वाहन,औद्योगिक मशीनरी, एवम गुड्स वाहन
मालिकों के साधनों को प्राथमिकता देने,रिफायनरी निर्माण कार्यो की उचित
दर पर कार्य करने की व्यवस्था सम्बंधित कम्पनियों से कराने, कम्पनियों से
समय पर भुगतान कराने, रिफायनरी के कारण बन्द हुई क्षेत्र की नमक की
खदानों के मजदूरों को रोजगार,रिफायनरी क्षेत्र के दायरे में आने वाले
गांवो में सी एस आर फंड से सड़क,बिजली,पानी, शिक्षा,स्वास्थ्य, अग्निशामक
वाहनों की व्यवस्था कराने जैसी मांगों को लेकर क्षेत्र के लोग आंदोलन की
राह पर है।आज सुबह धरने के दौरान कम्पनी प्रतिनिधियों ने धरनार्थियों से
सकारात्मक बातचीत कर उन्हें शाम चार बजे वार्ता के लिए आमंत्रित किया ।

error: Content is protected !!