चिकित्सा संस्थानों का किया निरीक्षण

जैसलमेर , राष्ट्रीय गुणवत्ता आष्वासन एवं कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट का राज्य स्तरीय टीम के सदस्य हैल्थ मैनेजर डाॅ नावेद एवं नर्सिंग स्टाॅफ नरेन्द्र कुमार मोदी द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मूल्यांकन चैक लिस्ट अनुसार चिकित्सा संस्थानों की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण सोमवार को किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कुणाल साहू ने बताया कि राज्य स्तरीय टीम द्वारा जिला अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,देवीकोट के निरीक्षण में पाया कि संस्थानों में निर्धारित सूचकांकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की जा रही है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा जिला अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट के निरीक्षण के दौरान साफ – सफाई, चिकित्सा सेवाओं, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रसव कक्ष आदि सेवाओं का जायजा लिया गया।

डाॅ साहू ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आष्वासन एवं कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट चिकित्सा संस्थानों की सुविधाओं में विस्तार किया गया है। इस कार्य में चिकित्सा विभागीय अधिकारियों कार्मिकों, चिकित्सा संस्थान के कार्मिकों एवं यूएनएफपीए टीम द्वारा लगातार अपेक्षित सहयोग किया जा रहा है।

error: Content is protected !!