दो अवैध पिस्टल सहित एक हिस्ट्रीषीटर गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध हथियार व मादक पदार्थो की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री नरपत सिंह व वृताधिकारी बाड़मेर श्री महावीर प्रसाद शर्मा के निर्देषन में श्री पूनमचन्द हैड कानि0 210 व श्री दिनेष हैड कानि0 1095 की सूचनानूसार सदर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चैहटन थाना के हिस्ट्रीषीटर विजयसिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से दो अवैध पिस्टल मय दो खाली मैगजीन बरामद करने मंे सफलता हासिल की।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मुलजिम विजयसिंह पुत्र सबलसिंह जाति राजपूत निवासी दुधवा खुर्द पुलिस थाना चैहटन जो आले दर्ज का बदमाष एवं पुलिस थाना चैहटन का हिस्ट्रीषीटर है जो अपने पास अवैध हथियार रखता है उक्त विजयसिंह अवैध हथियार लेकर अपनी बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर मंे सवार होकर कोई बड़ी वारदात करने की फिराक मंे है। उक्त सूचना की तस्दीक एवं उक्त शख्स की गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु थानाधिकारी रामनिवास विष्नोई निरीक्षक पुलिस पुलिस थाना सदर बाड़मेर के निर्देषन में श्री जाकिर अली उप निरीक्षक के नेतृत्व में श्री पूनमचन्द हैडकानि. 210, श्री दिनेष हैड कानि. 1095 मय जाब्ता की विषेष टीम का गठन कर आवष्यक निर्देष दियंे गये। विषेष पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.12.2020 को कार्यवाही करते हुए सूचनानूसार सरहद उण्डखा में चैहटन से बाड़मेर आने वाली सड़क पर नाकाबन्दी की गई दौराने नाकाबन्दी मुलजिम विजय सिंह पुत्र श्री सबलसिंह जाति राजपूत निवासी दुधवा खुर्द पुलिस थाना चैहटन जिला बाडमेर बिना नम्बरी बोलेरो केम्पर लेकर चैहटन की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिस पर उसको रुकने का ईषारा किया मगर गाड़ी नहीं रोककर भगाने लगा जिसका पीछा कर उक्त विजयसिंह मय बोलेरो केम्पर वाहन दस्तयाब कर सघन तलाषी ली गई तो विजयसिंह के पास दो देषी पिस्टल मय दो खाली मैगजीन मिली जिसको नियमानूसार बरामद कर मुलजिम को गिरफ्ताार कर अवैध हथियार (पिस्टलें) परिवहन मंे प्रयुक्त वाहन को जब्त करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध मंे पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है। अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ जारी है। उक्त अवैध पिस्टल बरामदगी मंे श्री दिनेष हैड कानि0 1095 व श्री पूनमचन्द हैड कानि0 210 की मुख्य भूमिका रही।
मुलजिम का अपराधिक रिकाॅर्ड:- अपराधी विजयसिंह के विरुद्ध कुल 14 अपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिसमें 04 प्रकरण आबकारी अधिनियम व 04 प्रकरण चोरी , 05 प्रकरण मारपीट व 01 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट का दर्ज है।

error: Content is protected !!