बच्चों ने दी गुल्लक की ‘पॉकेटमनी’

गांव-शहर में घर-घर पहुंच रही निधि संग्रह टोलियां
ब्यावर, 8 फरवरी। अयोध्या जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए निधि संग्रह टोलियां घर-घर तक पहुंच रही है। शहरी क्षेत्र के साथ गांव-देहात में लोग उत्साह और भक्ति भाव के साथ मंदिर निर्माण में स्वेच्छा से सहयोग देकर पुण्य कर रहे हैं।
सह प्रचार प्रमुख सुमित सारस्वत ने बताया कि अभियान के दौरान बच्चों में भी काफी उत्साह दिख रहा है। जिस तरह श्रीराम सेतु निर्माण में गिलहरियों ने योगदान किया था उसी तरह श्रीराम मंदिर निर्माण में बच्चे भी सहयोग कर रहे हैं। बलाड़ मंडल प्रमुख प्रेमसिंह रावत के घर जब टोली पहुंची तो नई पीढ़ी की भक्ति का अनूठा दृश्य दिखा। पिता के समर्पण को देखकर उनकी पुत्री भवानी रावत ने मंदिर निर्माण के लिए अपना गुल्लक भेंट किया। जिला प्रचारक पवन कुमार व खंड निधि प्रमुख आसकरण कुमावत ने बालिका के भाव देख प्रसन्नता के साथ गुल्लक स्वीकार किया। गुल्लक में 1600 रुपए निकले। भावना के पिता प्रेमसिंह रावत ने 51 हजार रुपए समर्पित किए।
इसी तरह शाहपुरा मोहल्ला क्षेत्र की कानजी पनजी गली में भी बच्चियों ने अपनी पॉकेटमनी से राशि समर्पित की। निकिता ने 20 रुपए, लक्षिता ने 50 रुपए व कृष्णा ने 20 रुपए की राशि टोली कार्यकर्ताओं को सौंपी। बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण में सभी को सहयोग करना चाहिए।

error: Content is protected !!