महिलाओं के लिए रक्षा हेतु शुरू की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग व जागरूकता अभियान

जयपुर। सर्वजन विकास एवं सेवा संस्थान द्वारा महिलाओ के उत्थान एवं रक्षा हेतु जगह जगह एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है जिससे सैंकड़ो महिलाये लाभान्वित हो रही है साथ ही आजकल बढ़ रहे महिला अत्याचार को देखते हुए जगह जगह सतर्कता व जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे है, जिससे महिलाये स्वयं अपनी रक्षा व बचाव कर सके।
संस्थान के अध्यक्ष सुरेश आलोरिया ने बताया कि आजकल महिलाये व लडकिया जब घरो से बाहर निकलकर स्कूलों या कही अन्य काम के लिए जाती है तो उनके साथ असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार व छेड़छाड़ किया जाता है जिससे वे अपने आपको सुरक्षित महसूस नही करती इन सबके चलते संस्थान ने हर जगह गांवो, ओर कॉलोनियों में महिलाओं की रक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस व जागरूकता अभियान चलाया है और ये जो कि लगातार चलेगा, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कोच भाई वीरेंद्र सिंह रावत व उनकी टीम प्रतीक सिंह, युगम उपाध्याय ओर प्रेरणा सुब्बा (वी एम मार्शल आर्ट एकेडमी) द्वारा ली जा रही है।
इस अवसर पर संस्थान की महासचिव वंदना मुंडोतिया, टीकम फुलवरिया, लीला वर्मा, महेंद्र वर्मा, रामकुमार शेरसिया समाज सेवी शंकर लाल व निर्मला सहित सैंकड़ो महिलाये ओर लड़कियों ने भाग लेकर लाभ लिया।

सुरेश आलोरिया – अध्यक्ष
सर्वजन विकास एवं सेवा संस्थान
9314149876

error: Content is protected !!