जूनियर बालिका वर्ग महादेव क्लब भणियाणा बालक वर्ग मेंचंद्रवीर सिंह क्लब विजेता
सीनियर वर्ग के मुकाबले आज से
जैसलमेर जिला कबड्डी संघ जैसलमेर द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित हो रही
जूनियर वर्ग बालिका के फाइनल मुकाबले से पहले संघ अध्यक्ष अमरदीन
फकीर,सीईओ लक्ष्मण सिंह तंवर,सचिव चन्दन सिंह भाटी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र
सिंह भाटी ने बालिका टीमो से परिचय किया तथा दोनो टीमो का टॉस किया।।इस
अवसर पर अमरदीन फकीर ने कहा कि जेसलमेर में कबड्डी की प्रतिभाएं भरी पड़ी
है जरूरत है उन्हें अवसर प्रदान करने की। उंन्होने कहा कि कबड्डी संघ
कबड्डी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण सहित समस्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध
कराएंगे।जेसलमेर कबड्डी हब बनेगा।सीईओ लक्ष्मण सिंह तँवर ने कहा कि जिला
स्तरीय प्रतियोगिताओं में काफी प्रतिभाएं सामने आई खासकर
बालिकाएं।।कबड्डी के बेहतर बालिका खिलाड़ी सामने आई है इन्हें तरासने की
जिम्मेदारी कबड्डी संघ की है।।इन्हें संघ पूरे अवसर प्रदान कर राज्य और
राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के प्रयास होंगे।।सचिव चन्दन सिंह भाटी ने कहा
की पहली बार आयोजित हो रही प्रतियोगिता में बड़ी तादाद में बालिका वर्ग की
टीमें भाग ले रही है जो जेसलमेर कबड्डी के लिए शुभ संकेत है।।इस अवसर पर
पुलिस लाइन आर आई भवानी सिंह,मेघराज सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,ऋषि
तेजवानी ,शैतान सिंह भाटी,राघवेंद्र सिंह,देवीसिंह भाटी,राजेन्द्र चौधरी
भणियाणा, भवानी सिंह राजपुरोहित,सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।।फाइनल
मुकाबला तेजाजी क्लब भणियाणा और महादेव क्लब के बीच खेला गया जिसमें
महादेव क्लब ने फाइनल मुकाबला बड़े अंतर से तेजाजी क्लब से जीत खिताब पर
कब्ज़ा जमाया।।इसी तरह जूनियर बालक वर्ग में चंद्रवीर सिंह क्लब और धोबा
क्लब के बीच फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ जिसमे चंद्रवीर सिंह क्लब
ने धोबा को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।
सीनियर वर्ग के मुकाबले आज से
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के मुकाबले शनिवार
प्रातः नो बजे से आरम्भ होंगे,रेफरी बोर्ड के चेयरमेन ने सीनियर टीम
शनिवार सुबह तक अपनी प्रविष्टि जमा करा सकती हैं ,