अनकही कहानियाँ” का हुआ भव्य विमोचन

जयपुर// नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान जयपुर और सपनाज़ ड्रीम्ज चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्व. श्रीमती मीना जैन की पुस्तक “अनकही कहानियाँ “का विमोचन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। श्रीमती मीना जैन की अभिलाषा थी पुस्तक छपवाने की । लेकिन केंसर के क्रूर काल ने उन्हें हम से छीन लिया। नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष वीना चौहान व नीलम सपना के प्रयास से यह पुण्य कार्य उनके पति श्री ज्ञान चंद जैन ने पूर्ण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती लाड कुमारी जैन, पूर्व अध्यक्ष राजस्थान राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को आगे बढने व अन्याय न सहने का संदेश दिया। अखिल शुक्ला ने कहानियों के मर्म पर चर्चा की।
डा. रूपा सिंह ने बहनों को लेखन की बारीकियों से परिचित करवाया। कार्यक्रम में आई बी जैन व अन्य गणमान्य सदस्य सम्मलित हुए।

पुस्तक की समीक्षा श्रीमती पूनम सेठी ने की।
मंच संचालन श्रीमती निरूपमा चतुर्वेदी ने किया।
आभार नीलम सपना शर्मा व श्री ज्ञान चंद जैन ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!