प्रदेष भाजपा कार्यसमिति की बैठक जयपुर में आयोजित

आज दिनांक 2 मार्च 2021 को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जयपुर में आयोजित की गई
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि मैं राजस्थान की भूमि वीरों की तपोभूमि है मैं उसको नमन करता हूं
नड्डा ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए कहा कि हमे संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए हमें सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ व पन्ना प्रमुख जैसे तीन लक्ष्य 2021 में पूरे करने हैं। भाजपा सत्य को सामने लाकर समाज को जागृत करने का सशक्त माध्यम है
हम सभी को अपने क्षेत्रों के मंडल को 6 अप्रैल भाजपा का स्थापना दिवस तक पूर्ण रूप से सशक्त बनाने होंगे, 26 सितंबर ( दीनदयाल जी की जन्म जयंती) तक सभी बूथ समितियों का गठन कर उसे धरातल तक पहुँचाना होगा,
कोई भी बूथ ऐसा न हो जहां हमारी बूथ कमेटी न बनें और हर बूथ पर महिलाएं, युवा, दलित भाई, पिछड़े-अतिपिछड़े हमारी समिति में होने चाहिए
25 दिसम्बर अटल जी के जन्मदिन तक हमे प्रत्येक पन्ने का पन्ना प्रमुख बनाना होगा
अपने संबोधन में जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि किसान नेताओं ने वर्षों तक किसानों के नाम पर राजनीति की लेकिन उनका भला नहीं किया।
अगर किसान का भला किया है तो सिर्फ नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।
किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉइल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा योजना, 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाया है
बैठक में प्रदेश के सभी प्रदेश पदाधिकारी ,जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी , व राजस्थान की सभी विधायक और सांसद अपेक्षित रहे
अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी अनिता भदेल भाजपा शहर जिलाध्यक्ष हाड़ा,साथ ही महापौर बनने के बाद ब्रज लता हाड़ा भी उनकी पहली भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुई साथ ही उपमहापौर व प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नीरज जैन ,प्रदेश मंत्री वन्दना नोगिया आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!