जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा द्वारा जनसुनवाई में आये प्रकरणों को निस्तारण के दिये निर्देष

दिनांक 02.03.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा जनसुनवाई कर प्राप्त प्रकरणों का किया गया त्वरित निस्तारण। जनसुनवाई में श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री के.के. सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अजमेर, श्री प्रफुल्ल जी उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग, श्री आई.सी. खण्डेवाल, अधीषण अभियंता (वाटरषेड), श्रीमती अंजना शुभम जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर, श्री कबीर अख्तर अधीषाषी अभियन्ता महानरेगा, श्री आरपी शर्मा अधीषाषी अभियन्ता ग्रामीण विकास, श्री बिहारीलाल छीपा, वरिष्ठ लेखाधिकारी (कृषि) एवं अन्य अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।
जनसुनवाई मंे पंचायत समिति किषनगढ के जिला परिषद सदस्य, प्रधान, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजनो द्वारा जिला प्रमुख को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि ग्राम पनेर में स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज के प्राचीन मन्दिर में आने जाने का आम रास्ता जो की सालो से आमजन की आवाजाही के लिए था, असामाजिक तत्वो द्वारा अवरूद्ध कर लिया गया है। जिससे ग्रामीणजन में काफी रोष है व महाराज के मन्दिर में जाने हेतु भक्तो केा काफी पेरषानी हो रही है। जिला प्रमुख द्वारा प्रकरण में कार्यवाही करते हुऐ तत्काल ही श्री मुरारी लाल वर्मा जिला कल्कटर द्वितीय केा मार्ग केा खुलवाने हेतु निर्देष प्रदान कियें। व जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर केा पुलिस जाप्ता उपल्बध कराने हेतु भी पत्राचार किया। प्रकरण में रिपोर्ट प्रस्तुत कर श्री मुरारी लाल जी वर्मा द्वारा बताया गया कि मार्ग को खुलवाने हेतु उपखण्ड अधिकारी को इस संबंध्ग में पाबन्द कर दिया गया है। शीघ्र ही मार्ग को अवरोध मुक्त कर आवगत कराया जोयगा। केकड़ी निवासी रफीक (विकलांग) ने जिला प्रमुख के सामने उपस्थित होकर अवगत कराया कि उसने ट्राईसाईकिल हेतु पूर्व में आवेदन किया था किन्तु आज दिनांक तक अप्राप्त है। इस संबंध में जिला प्रमुख द्वारा श्री आर.पी.शर्मा, अधिषाषी अभियंता, ग्रामीण विकास से इस प्रकरण में मौका रिपोर्ट से अवगत कराने हेतु निर्देष दिये। श्री आर.पी.शर्मा, अधिषाषी अभियंता, ग्रामीण विकास ने जिला प्रमुख महोदय को अवगत कराया है कि संबंधित सभी प्रकरणों की राषि सरकार द्वारा प्राप्त कर मुुख्य चिकित्सा अधिकारी को हस्नानांतरित कर दी गई है। अतः शीघ्र ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर पर उपकरणों का वितरण कर दिया जायेगा। सरपंच, ग्राम पंचायत, ब्रिक्रचियावास, पंचायत समिति पीसांगन ने अवगत कराया कि पूर्व में यहां अजयमेरू आगार द्वारा अजमेर से वाया अर्जुनपुरा जागीर ब्रिकचियावास लामाना होते हुये लीडी तक बस सेवा संचालित थी जो बीते 2 साल से बंद पड़ी है। जिसके कारण ग्रामवासियो को आवाजाही कि भीषण परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः अजमेर से वाया बिक्रचियावास लीडी बस सेवा पुनः प्रारंभ करवाने हेतु निवेदन किया गया ।
इसी क्रम मेें जिला परिषद अजमेर कार्यालय से संबंधित 08, सार्वजनिक स्वास्थय एवं इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित 09, जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 03, अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 से संबंधित 07, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से संबधित 07, सामाजिक अधिकारीता विभाग से संबंधित 04, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित 04 परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।

पंचायती राज मंत्रालयिक संघ अजमेर द्वारा किया पलाडा दम्पति का आभार प्रकट
पंचायती राज मंत्रालयिक संघ अजमेर के बैनरतले पंचायती राज के कनिष्ठ सहायकों द्वारा पूर्व मंे जिला प्रमुख को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था जिसमें संघ द्वारा वेतन भुगतान मद महानरेगा के स्थान पर पंचायती राज मद 2515 से करने हेतु प्रार्थना की गई थी। ज्ञापन पर संवेदनषीलता से कार्यवाही करते हुऐ जिला प्रमुख द्वारा श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर में मद रूपान्तरण के आदेष जारी करने हेतु निर्देषित किया गया था जिसके आदेष मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा उसी दिवस कर दिये गये थे के संबंध में आज समस्त जिले के कनिष्ठ लिपिकों द्वारा पलाडा दम्पति का मालार्पण व शोल उडाकर आभार प्रकट किया। संघ द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप पलाडा दम्पति को तलवार भी भेट की गई। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा द्वारा अपने उदबोधन में समस्त उपस्थित कनिष्ठ लिपिको को सदैव अपने कार्य को समय व ईमानदारी से करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही ग्रामीण स्तर व निचले स्तर से पंचायती राज संस्था को भष्टाचार मुक्त करते हेतु आहवान किया ।

जिला प्रमुख ने हरी झण्डी दिखाकर किये जन चेतना रथ रवाना
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा व समाजसेवी भवंर सिंह पलाड़ा का उद्देष्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहंुचाने का रहा है। इस क्रम मंें आज जिला परिषद परिसर से जिला प्रमुख द्वारा जन चेतना रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किये गये। जन चेतना रथ ‘पूरा काम पूरा दाम‘ का मूल उद्धेष्य ग्राम की अनजान जनता केा सरकार द्वारा व जिला परिषद अधीनस्थ चल रही योजनाओं की जानकारी देना है जिससे आमजन योजनाओं के महत्व को समझे और अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके । जन चेतना रथ 16 मार्च तक अजमेर जिले की पंचायत समितियों के अधीन सभी ग्राम पंचायतो/गांवो में भ्रमण करेगा जिससे कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामवासी केा अवगत हो सके व सरकार की योजनओ का लाभ प्राप्त कर सके।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!