पोशाल में 15 दिन से जल आपूर्ति ठप

बाड़मेर । शिव तहसील की ग्राम पंचायत पोषाल में नागड़दा बूस्टर से पानी सप्लाइ होता है , पिछले‌ १५ दिन‌ से‌ नागड़दा से‌ आने‌ वाली लाईन‌ क्षतिग्रस्त होने की वजह से जलापूर्ति ढप है पूरी पंचायत की आबादी नागड़दा से‌ आने वाले पेयजल पर निर्भर है और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बना पशुओं के पानी का कुण्ड भी पिछले कई दिनों से सूखा पडा़ है और‌ वहां‌ विचरण करने वाले आवारा पशु उस कुण्ड से ही अपनी प्यास बुझाते थे । निकटतम कोई तालाब नहीं होने की वजह से 40 के करीब आवारा पशु वहीं प्यासे भटक रहे हैं , पोशाल बूस्टर के लाइनमैन से संपर्क करने पर जवाब मिला की रिपेयरिंग मेटेरियल नहीं है कांट्रेक्टर पहुंचा नहीं रहा है | रेगिस्तानी क्षेत्र होने के कारण पारा 40° पार कर रहा है । जलदाय विभाग की अनसुनी आमजन के साथ साथ पशुओं के लिए भी भारी पड़ रही है ।
( शिव‌ से शेखु राजड़ की रिपोर्ट)

error: Content is protected !!