नागौर लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया से मिलकर नागाैर जिले के परबतसर तहसील के छोटे से गाव नड़वा के रहने वाले शैतान सिंह राजपूत के 10 माह के पुत्र तनिष्क सिंह की दुर्लब बिमारी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई।
सांसद बेनिवाल ने मंत्री को दिए लेटर में बताया कि तनिष्क सिंह मस्कुलर अट्रॉफी टाइप-1 नामक दुर्लभ बीमारी से जुझ रहा है और इसके लिए 16 करोड़ रुपए का इंजेक्शन विदेश से खरीदना पड़ेगा जो तनिष्क के परिजनों के लिए वहन कर पाना असम्भव है
इससे पहले सांसद बेनिवाल ने अपने नागौर आवास पर शैतान सिंह राजपुत से मिलकर तनिष्क के इलाज को लेकर बातचीत कर चुके है। साथ ही जयपुर स्थित जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक व अन्य शिशु रोग विशेषज्ञों से तनिष्क के इलाज को लेकर दूरभाष पर विस्तृत चर्चा भी की थी! और ट्विटर के माध्यम से जनता भरोसा दिलाया है, कि तनिष्क सिंह के इलाज को लेकर मेरे द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री मांडवीया ने तत्काल विभागीय अधिकारियों से वार्ता की और सांसद बेनिवाल को तनिष्क के इलाज के लिए पूरा भरोसा दिलाया है। साथ ही सांसद बेनिवाल ने नागौर में सीजीएचएस डिस्पेंसरी स्वीकृत करने पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर नागौर संसदीय क्षेत्र की परबतसर तहसील के नडवा ग्राम में 10 माह के मासूम तनिष्क सिंह पुत्र श्री शैतान सिंह राजपूत के इलाज को लेकर चर्चा की,तनिष्क मस्कलर-अट्रोफी टाइप -1 नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है
2/1— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 9, 2021
आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री @mansukhmandviya जी उनके कार्यालय में मुलाकात करके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की साथ ही राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े महत्पूर्ण मामलो को लेकर चर्चा की !
1/1 pic.twitter.com/FbheEwcoeB— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 9, 2021
नागौर आवास पर परबतसर क्षेत्र के नड़वा गांव के श्री शैतान सिंह राजपूत ने उनके 10 माह के पुत्र तनिष्क सिंह के इलाज करवाने को लेकर मुलाकात की,तनिष्क एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है pic.twitter.com/HfiiVpw2Bt
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 17, 2021
जयपुर स्थित जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक व अन्य शिशु रोग विशेषज्ञों से तनिष्क के इलाज को लेकर दूरभाष पर विस्तृत चर्चा की ! तनिष्क सिंह के इलाज को लेकर मेरे द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे ,इस अवसर पर RLP प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य श्री प्रेमाराम खोखर भी मौजूद रहे !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 17, 2021
मात्र 10 महीने का तनिष्क सिंह ( Tanishk Singh ) जिनेटिक ( Spinal Muscular Atrophy Type-1 ) स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी टाइप-1 (SMA) जैसी दुर्लभ बीमारी से गुजर रहा है। तनिष्क का इलाज जिस इंजेक्शन से होना है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। हाल ही के कुछ महीनों में इस बीमारी से पीड़ित बच्चें के इलाज के लिए पीएम मोदी की ओर से 6 करोड़ का टैक्स माफ किया गया था।
तनिष्क, 10 महीने का है, लेकिन अब तक सहारा देने के बाद भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं रह सकता । यहां तक कि सीने की मांसपेशियों में इतनी ताकत भी नहीं बची है कि वह अच्छे से पूरी सांस ले सके। ईश्वर ने उसे मस्तिष्क दिया है, बोली भी दी है, लेकिन एक जीन नहीं दिया। यह जीन शरीर में खास किश्म का प्रोटीन बनाता है, जिससे शरीर की सारी मांसपेशियां काम करती हैं। इस जीन के बिना तनिष्क का जीवन अधूरा है। केवल एक इंजेक्शन, तनिष्क की सारी समस्या का समाधान है, लेकिन इस एक इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है, जो तनिष्क के माता-पिता के लिए जुटा पाना आसान नहीं है। राजस्थान के नागौर जिले में छोटें से गांव नड़वा ( Narwa ) के रहने वाले दीपिका कंवर और शैतान सिंह की इकलौती संतान तनिष्क जो ( Spinal Muscular Atrophy Type-1 ) स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी टाइप-1 दुर्लभ बीमारी से ग्रहसित हैं।
परबतसर जैसे छोटे से कस्बें में वकील के तौर पर काम करने वाले शैतान सिंह ने बताया कि जब वह चार-पांच महीने का था, तभी से यह समस्या शुरू हई थी। पहले बीमारी का हमें पता नहीं चला , लेकिन बाद में जे.के. लोन हॉस्पिटल जयपुर के पीडियाट्रिक डॉ. प्रियांशु माथुर ने देखा तो बता दिया कि तनिष्क सिंह एसएमए की बीमारी से पीड़ित है।
शैतान सिंह ने कहा कि अभी तक तनिष्क को व्यायाम के सहारे से हम नियंत्रण करके रखे हुए हैं, ताकि उसके शरीर की सभी मांसपेशियां सक्रिय रहे, पूरे दिन में तीन से चार घंटे फेमिली वाले बारी-बारी से उसके शरीर की मांसपेशियों की एक्सरसाइज कराते हैं। शैतान सिंह ने कहा कि इसका इलाज दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन जोल्गेन्स्मा( Zolegensma ) है।
हैदराबाद के तीन साल के अयांश गुप्ता जो दुर्लभ स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से जूझ रहा था 9 जून को अयांश को जिंदगी का उपहार मिला है। उसके लिए क्राउड फंडिंग से पैसा जुटाया गया था उसके बाद से ही तनिष्क के माता-पिता के हिम्मत के साथ उम्मीद जगी है। यह देश दयालु और कृपालुओं का है और मुझे उम्मीद है कि सभीलोग मेरे बेटे की जान बचाने के लिए जरूर मदद करेंगे। तनिष्क के माता-पिता ने सोशल मिडिया के जरिये देश की जनता के साथ-साथ पीएम मोदी, सीएम अशोक गहलोत, समाज सेवी सोनु सूद, जैसे लोगों से मदद की गुहार लगाते लगाते थक चुके है, मगर अभी तक कही से कोई मदद नही मिली है।
लिंक –
@narendramodi जी, @ashokgehlot51 जी मेरे बेटे तनिष्क को SMA type1 जैसी दुर्लभ बीमारी है, जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ का इंजेक्शन चाहिए, मुझे आशा है कि आप मेरे बेटे को बचा लोगे।@PMOIndia @RajCMO https://t.co/t83zpbfum1 pic.twitter.com/gDdOUhTBhW
— Shaitan Singh (@Shaitan96269406) June 19, 2021
हमारे सांसद जन जन की आवाज @hanumanbeniwal जी मेरे बेटे तनिष्क जिसको SMA-1 दुर्लभ बिमारी है , जिसका इलाज 16 करोड़ का इंजेक्शन है प्लीज मेरी मदद करें।https://t.co/t83zpbfum1#TanishkFightsSMA #savetanishk #Sma #Zolgensma #RareDisease #spinalmuscularatrophy #tanishkSingh #Nagaur pic.twitter.com/1WT7LB5eLh
— Shaitan Singh (@Shaitan96269406) June 20, 2021
@SonuSood जी,आप सभी जरुरमंदो की मदद कर रहे हो, मेरे बेटे तनिष्क जिसको SMA-1 दुर्लभ बिमारी है , जिसका इलाज 16 करोड़ का इंजेक्शन है प्लीज मेरी मदद करें।https://t.co/t83zpbfum1#TanishkFightsSMA #savetanishk @Sma #Zolgensma #tanishkSingh #RareDisease #spinalmuscularatrophy pic.twitter.com/uSMApkkzVm
— Shaitan Singh (@Shaitan96269406) June 20, 2021
तनिष्क के परिवार वालों ने क्राउड फंडिंग के लिए एक लिंक तैयार किया है, जिसमें बीमारी से जुड़ी जानकारियां हैं। यदि कोई मदद करना चाहे तो इस लिंक पर जाकर मदद भी कर सकता है। लिंक पर उसकी बीमारी के डॉक्युमेंट्स और डोनेशन के तरीके भी मिल जाएंगे।
https://www.impactguru.com/fundraiser/help-tanishk-singh?utm_source=whatsapp&utm_campaign=help-tanishk-singh&utm_medium=share
Parents Contact Number
9667694745, 9799358193
#TanishkSingh #Genetic #Disorder #Injection #Parents
#SaveTanishkSingh @FightsSma
#TanishkFightsSMA @Childhelpindia #Nagaur
@mansukhmandviya
@hanumanbeniwal