श्रीनिवास बी वी के सानिध्य में हुआ करोना योद्धा सम्मान समारोह

भीलवाड़ा ! भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है, इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है। आज भीलवाड़ा स्थित महाराणा प्रताप सभागार में 250 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया और उसके पश्चात गजाधर मानसिंह धर्मशाला में स्वाभिमान भोज का लोकार्पण किया गया

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्थापित स्वाभिमान भोज के उद्घाटन अवसर औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण कोविड-19 संक्रमण में लाखों लोग बेमौत मारे गए हैं और कई बेरोजगार हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्रचार जीवी सरकार केवल मात्र दिखावा कर रही है धरातल पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। देश में बेरोजगारी एवं भुखमरी का सूचकांक बढ़ता जा रहा है जो कि एक सोचनीय प्रश्न हैं।

जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा जवाहर स्वाभिमान भोज में मात्र ₹1 में जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाएगा !
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोई भूखा ना सोए मुहिम के तहत जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्वाभिमान भोज की स्थापना की गई है जिसमें 500 प्रति जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन मात्र ₹1 में स्वाभिमान से खाना खिलाया जाएगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने जवाहर फाउंडेशन की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समाज के अंतिम छोर पर बैठे आमजन को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है। जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल सके।

सहाड़ा विधायक गायत्री देवी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई बेरोजगारी एवं पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम जनता त्रस्त है।

इस कार्यक्रम के संयोजक रजनीश वर्मा ने बताया के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा, सहाड़ा विधानसभा की विधायक गायत्री देवी, राजस्थान के उदयपुर स्थित भोपाल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रदीप कुमार सिंह ,अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव राजस्थान प्रभारी विष्णु शर्मा ,इंटेक राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश श्रीमाली ,युवा कांग्रेस की प्रभारी सचिव डॉक्टर पलक वर्मा, मंजू टोंगर तथा मीतेंद्र सिंह थे भीलवाड़ा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक व्यास, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ,पूर्व सभापति मंजू पोखरना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा हिरण ,भीलवाड़ा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष किशन चौधरी, ने “वी सेल्यूट करोना वैरीयस” कार्यक्रम के तहत प्रशस्ति पत्र बांटे कार्यक्रम में मो हारुन रंगरेज मो फरीद मौजूद थे
मंच का संचालन दूरदर्शन कलाकार टीना सोनी और कवि रोनी ने किया

error: Content is protected !!