आदर्श संस्थान ने एक लाख पचीस हजार सहायता राषि भेंट की

दुःख की घड़ी में आर्थिक एवं सामाजिक सम्बल प्रदान कर रहा आदर्ष संस्थान
बाड़मेर 16 अगस्त
ग्राम पंचायत खुडासा एवं नोख में पिछले पांच वर्षो से आदर्ष संस्थान गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं परिवार के व्यस्क व्यक्ति के दुर्घटना में मृत्यु होने सहित विभिन्न विकट परिस्थतियों में मदद करता आ रहा है।
आदर्ष संस्थान प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने बताया कि इसी क्रम मंे आदर्ष संस्थान ने पार्वती देवी को 1 लाख पच्चीस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। पार्वती देवी के पति खेताराम सियाग की कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। आदर्ष संस्थान ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें इस राषि का चैक देते हुए ढाढस बंधाया । इस दौरान आदर्ष संस्थान के संरक्षक सुजानाराम भादू, मुकनाराम गोरसिया, नोख सरपंच एवं संस्थान सह संरक्षक जुगताराम भादू, खुडासा सरपंच प्रतिनिधि भोमाराम थोरी, सचिव चम्पालाल जांगिड़, बालाराम भादू, जेठाराम भादू, नैनाराम गोदारा, सोनाराम सियोल, भोमाराम भादू, बाबुलाल गुरलिया, रिड़मलराम भादू, जोगाराम सियाग, राजूराम भादू, प्रकाष दर्जी, प्रेम सियाग, जगवीर सियाग, महेन्द्र बेनिवाल सहित संस्थान के कई सदस्य उपस्थित रहे।

तेजाराम हुड्डा
प्रवक्ता
आदर्ष संस्थान, खुडासा
मो. 7073700302

error: Content is protected !!