राजसमंद। आम आदमी पार्टी उदयपुर संभाग यूथ अध्यक्ष पप्पू लाल कीर (राजसमंद) ने बताया है कि स्वास्तिक सिनेमा के पास प्रज्ञा विहार वाली सड़क वार्ड नंबर 14 मैं करीब 8 माह से पानी की पाइप लाइन फटने से लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। पाइप लाइन फटने के कारण यहां पर रोजाना हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जल विभाग से एवं राजसमंद नगर परिषद में की, लेकिन जल ही जीवन है का नारा देने वाला विभाग कार्रवाई की बजाय मौन बना हुआ है। पाइप लाइन टूटने से स्थानीय लोगों के वहां शुद्ध पानी नहीं पहुंच पाता है। इसके फटने से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जिस जगह पाइप लाइन फटी है। वहां की सड़क धंस रही है। पाइप लाइन टूटने के बाद जल जमाव से समस्या और अधिक बढ़ गई हैं। सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है।
लेकिन यहां पर व्यर्थ फैल रहा पानी को लेकर विभाग के कर्मचारी अभी तक सोए हुए हैं।
Pappu lal Keer
8003695834
pappukeer31275@gmail.com