सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी आयोजित

जयपुर, 20 सितम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा सोमवार, 20 सितम्बर, 2021 को अकादमी कार्यालय में मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया। अकादमी प्रशासक श्री दिनेश कुमार यादव ने बताया कि गोष्ठी की अध्यक्षता जयपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं नाट्य निर्देशक श्री सुरेश सिन्धु ने की। गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डा.हरि जे.मंगलानी ने कहानी ’’कडहि बि खत्म न थियण वारी’, भीलवाड़ा के डा0एस0के0लोहानी ने कविता ’’पाणु सां मुलाकात’, श्रीमती पूजा चांदवानी ने लेख ’’सिन्धी खाधन जो ज़ायको’’, सुश्री रोमा चांदवानी ’आशा’ ने नई कविता ’’हिक मुलाकात’’ एवं श्री सुरेश सिन्धु ने लेख ’सिन्धी नाटकनि में जयपुर जो योगदान’, प्रस्तुत की। गोष्ठी का संचालन श्रीमती पूजा चांदवानी ने किया।

कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरीश करमचंदाणी ने बताया कि गोष्ठी में डा.खेमचंद गोकलानी, रमेश रंगानी, नन्दिनी पंजवानी, वासदेव मोटवानी, वीना प्रियदर्शना, श्याम गोवरानी, पार्वती भागवानी, हर्षा पंजाबी, माया वसन्दानी, कनिका वसन्दानी एवं अकादमी के पूर्व सदस्य, सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार आदि उपस्थित थे।

गोष्ठी के अन्त में अहमदाबाद के हिन्दी एवं सिन्धी के वरिष्ठ साहित्यकार श्री वासुदेव मोही के आकस्मिक निधन पर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सचिव

error: Content is protected !!