शिक्षा विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन की माँग

पिछले वर्ष भी लाखों खिलाडी प्रमाण पत्रों से वंचित रहे

उदयपुर (लोकेश मेनारिया) शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेशमहामंत्री भेरू सिंह राठौड़ ने शिक्षा मन्त्री गोविन्दसिंह डोटासरा और निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर सौरभ स्वामी को ज्ञापन देकर शिक्षा विभागीय खेलकूद आयोजित करवाने की माँग की है। राठौड़ ने बताया कि गत वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं हुई थी। जिस कारण लाखों की संख्या में खिलाडी प्रमाणपत्रों से वंचित रह गए थे। इस वर्ष भी अभी तक राज्य स्तर व जिला स्तर के खेल कैलेण्डर जारी नहीं हुए है। संघ की ओर से माँग की गई है कि इस वर्ष की शिक्षा विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं जिला स्तर व राज्य स्तर के खेल कैलेण्डर जारी करवाए जाएं एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाने के निर्देश जारी करवाए जाए। वर्तमान में सभी प्रकार की ओपन एसोसिएशन की प्रतियोगिताओं के आयोजन हो रहे है, ग्रामीण ओलम्पिक के आयोजन भी प्रस्तावित है,केवल शिक्षा विभागीय आयोजन के कैलेण्डर जारी नहीं हुए है। समय पर प्रतियोगिताओं के आयोजन करवाएं जाएं नहीं तो लाखों खिलाडियों को प्रमाण पत्र से वंचित होना पडेगा।ज्ञापन मे हिरा लाल सुथार, गोवर्धन सिंह झाला, दीपा झाला, जमुनेश मेनारिया विजय मेनारिया कोमल सोनी,लीला लक्ष्कार , चंद्रशेखर मेनारिया, नरेश पालीवाल ,युगल किशोर ,किशन सोनी आदि शारीरिक शिक्षक थे।

error: Content is protected !!