राष्ट्र गौरव क्रांति रथ यात्रा के संभागियों का शाहपुरा में स्वागत

त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर यात्रियों का किया स्वागत

शाहपुरा/ क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहठ के पेतृक गांव देवखेड़ा से १२ दिसंबर को प्रांरभ की गई राष्ट्र गौरव क्रांति रथ यात्रा के समापन पश्चात उसमें शामिल रथ यात्रियों के सोमवार को शाहपुरा पहुंचने पर त्रिमूर्ति स्मारक स्थल पर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव दुष्यंत ओझा, भाजपा जिला महामंत्री कैलाश काबरा व जिला परिषद सदस्य अनिल व्यास की मौजूदगी में आयोजित समारोह में यात्रा संयोजक कैलाश सिंह जाड़ावत, डा. कैलाश पारीक, रामस्वरूप काबरा, परमानंद कुमावत, रघुनाथ प्रसाद वैष्णव, बालमुकंद छीपा, नाथूलाल मूंदड़ा, रामप्रसाद सेन, लादूलाल तोषनीवाल, कानजी चौहान सहित अन्य सदस्यों का उपस्थित प्रबुद्व लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया।
इस दौरान अपने संस्मरण सुनाते हुए कैलाश सिंह जाड़ावत व डा. कैलाश पारीक ने कहा कि यात्रा के दौरान जगह जगह बारहठ परिवार की शहादत के बखान किये गये। इस दौरान जनजागरण के दौरान कई शोधार्थी छात्रों ने भी भाग लिया।
इस मौके पर भाविप के दीनदयाल मारू, प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मूंदड़ा, आर्य समाज के प्रधान कन्हैयालाल आर्य, आरएसएस के सत्यप्रकाश काबरा, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक आदि मौजूद थे।
-मूलचंद पेसवानी, वरिष्ठ पत्रकार, शाहपुरा 

error: Content is protected !!