जयपुर। इंडियन ट्रेलब्लेजर ने किया अपने आने वाले म्यूजिकल गाने के वीडियो का ऑफिशल प्रमो आउट।
संस्था के डायरेक्टर डॉ. नीरज माथुर के अनुसार उनका प्रथम गाना “चिलम है जवानी” का शूट पूर्ण हो वीडियो तैयार है जिसका की प्रमुख वीडियो डॉक्टर नीरज माथुर ने जारी किया डॉक्टर माथुर के अनुसार इस गाने को हरियाणा मूल की निवासी प्रीति ने गाया है जबकि गाने पर अदाकारी शालु जैन, वंशिका सुखवानी, अली मोहम्मद अपूर्वा आदि ने अपने हुनर से आमजन को गाने की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जबकि डायरेक्शन सतीश कोरियोग्राफी ज्योति शर्मा के नेतृत्व में किया गया। वीडियो जल्द ही बहुत से ओ टी टी पर देखने को मिलेगा जबकि MP3 सक्रयत के अवसर पर 14 जनवरी को विभिन्न प्लेटफार्म पर जारी किया गया था डॉक्टर माथुर ने बताया कि बहुत ही जल्दी एक नया एल्बम संस्था लेकर आने वाली है जिसमें की गायिका मोनिका घोषाल कोलकाता से होंगी।
