राष्ट्रीय खेल आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा-अब्दुल्ला फकीर

मरहूम गाज़ी फ़क़ीर स्मृति 40 वीं राष्ट्रिय सीनियर शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप महिला वर्ग दिल्ली और पुरुष वर्ग यु पी ने जीती
शूटिंगबॉल खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर जैसलमेर में होगा

जैसलमेर स्वर्ण नगरी के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित मरहूम गाज़ी फकीर स्मृति चालीसवीं राष्ट्रीय सीनियर शूटिंग बॉल चैम्पियंशिप का भव्य समापन रविवार रात्रि को मुख्य अतिथि अब्दुल्ला फकीर पूर्व जिला प्रमुख,हरिवल्लभ कल्ला सभापति नगर परिषद,आर के बैरवा जिला खेल अधिकारी,शशिकांत शर्मा आयुक्त नगर परिषद,डॉ कुणाल साहू सी एम एच ओ ,अशोक गोयल कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग,अमरदीन फकीर पूर्व प्रधान,अशोक तंवर पूर्व सभापति,अमिन खान उपाध्यक्ष जिला क्रीड़ा परिषद पार्षद देवी सिंह चौहान ,, समाज सेवी मेघराज परिहार ,के आतिथ्य में आयोजित हुआ।।समारोह में भारतीय शूटिंगबॉल फेडरेशन अध्यक्ष भगवान सहाय योगी,सचिब उत्तम सिंह चौधरी,संयुक्क्त सचिब डी एन उपाध्याय, सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।।कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा पारम्परिक स्वागत और बहुमान किया गया ,

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अब्दुल्ला फ़क़ीर ने कहा कि जैसलमेर खेल क्षेत्र में सदैव आगे रहा है। यहां के खिलाड़ी मजबूत कद काठी के उत्साह से लबरेज है उन्हें सही प्लेटफार्म की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि जैसलमेर में पहली बार आम जन खेल प्रेमियों की सुविधा देखते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन शहीद पूनम स्टेडियम में किया गया।।भव्य स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय प्रायियोगिता में बेहतर सुविधाएं खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई गई।।खिलाडीयो को ऐसे राष्ट्रीय आयोजनों से खेल की बारीकियां सीखने को मिलती है।।स्थानीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।उन्होंने कहा कि फकीर परिवार जैसलमेर में हर तरह के खेलों को बढ़ावा देने को कटिबद्ध है।।उन्होंने कहा कि देश भर की टीमो ने जैसलमेर प्रतियोगिता में भाग लिया यह हमारे लिए गौरव की बात है।।जैसलमेर के पर्यटन को भी इससे बढ़ावा मिलेगा निसंदेह।।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि राष्ट्रीय आयोजन से जैसलमेर में खेलो को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने खेल क्षेत्र में हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि खेलो को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को तरासने में हर सम्भव सहयोग मिलेगा।।आयोजन सी ई ओ चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि शूटिंग बॉल संघ के गठन के सात माह के भीतर राष्ट्रीय चैम्पियंशिप आयोजित करवा शूटिंगबॉल संघ जैसलमेर के युवा अध्यक्ष अमीन फ़क़ीर की टीम ने अपने इरादे जाहिर कर दिए।जिस तरह चैम्पियंशिप का भव्य आयोजन हुआ निसंदेह जैसलमेर की गरिमा बढ़ी।।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में खिलाड़ियों के लिए खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।।पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि शूटिंगबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया।।उन्होंने कहा कि खेलो के विकास के लिए हम खिलाड़ियों के साथ खड़े है।उन्होंने आयोजन समिति को बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी।।पहली बार प्रतियोगिता के दौरान विजिट बुक में विभिन्न प्रान्तों से आये खिलाड़ियों,राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अपने रिव्यू लिखे।

इनका हुआ सम्मान
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सफलतम आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले सी ई ओ चन्दन सिंह भाटी,पूर्व खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर,संघ अध्यक्ष अमीन फकीर,खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई,आयुक्त शशिकांत शर्मा,सी एम एच ओ डॉ कुणाल साहू,कार्यक्रम अधिकारी महिला बसल विकास अशोक गोयल,जिला खेल अधिकारी आर के बैरवा,अल्प संख्यक अधिकारी चांद मोहम्मद,खेल प्रशिक्षक मनीष तँवर,नवाबुद्दीन भाटी,राहुल सिंह राठौड़,राजेन्द्र सिंह चौहान,संजय चुरा,नरपत सिंह चौहान,तोलाराम परिहार विनोद बिस्सा,सहित खेल आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग करने वाले शिक्षक,खेल प्रशिक्षकों,शूटिंगबॉल जैसलमेर टीम,उद्घोषक बराई दीन सांवरा और आरती मिश्रा का सम्मान मुख्य अतिथि और फेडरेशन पदाधिकारियों द्वारा किया गया।।

फेडरेशन और राज्य संघ ने सम्मान
चालीसवीं राष्ट्रिय सीनियर चैम्पियन शिप के भव्य आयोजन को लेकर राष्ट्रिय शूटिंगबॉल फेडरेशन और राजस्थान शूटिंगबॉल संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिला शूटिंगबॉल संघ जैसलमेर के अमीन फकीर ,सचिव देवकी नंदन शर्मा ,कोषाध्यक्ष नरपत सिंह सिसोदिया का सम्मान किया ,
तीन दिन आयोजित प्रतियोगिता का सफल संचालन बराई दीन सांवरा और आरती मिश्रा ने किया ,

महिला विजेता टीम को तीस हजार पुरुष विजेता टीम को पचास हजार नकद पुरस्कार ट्रॉफी मेडल
जैसलमेर स्वर्ण नगरी जैसलमेर के पूनम स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय मरहूम गाज़ी फकीर स्मृति 40 वी राष्ट्रीय सीनियर शूटिंग बॉल चैंपियनशिप महिला वर्ग में दिल्ली और पुरुष वर्ग में ने जीतकर इतिहास रचा।।महिला वर्ग की राजस्थान की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।।
आयोजन अध्यक्ष अमीन फकीर ने बताया कि विजेता टीमो महिला वर्ग को तीस हजार रुपये और पुरुष वर्ग टीम उत्तर प्रदेश को पचास हजार की नकद राशि ,चमचमाती ट्रॉफी,गोल्ड मेडल,स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किये गए।जबकि रजत पदक विजेता राजस्थान की महिला टीम को बीस हजार रुपये नकद ,ट्रॉफी,सिल्वर मेडल और पुरुष वर्ग विजेता पंजाब को तीस हजार रुपये ट्रोफि ,मेडल ,तीसरे स्थान पर रही महिला टीम महाराष्ट्र को पन्द्रह हजार रुपये ट्रॉफी ,मेडल ,पुरुष टीम पंजाब नगर पालिका को बीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार सहित ट्रॉफी मेडल प्रदान किये वही चौथे नम्बर पर रही महिला टीम मध्य प्रदेश और पुरुष टीम महाराष्ट्र को क्रमश सात हजार और दस हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार देकर नवाजा गया।।वही बेस्ट प्लेयर के विभिन्न श्रेणियों के नकद पुरस्कार प्रदान किये गए।। जबकि बेस्ट प्लेयर ऑफ़ दी ईयर उत्तर प्रदेश के स्टार खिलाडी अरुण शर्मा को इक्कीस हजार का नकद पुरस्कार से नवाजा गया

error: Content is protected !!