युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के कार्यालय पर युवाओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई, साथ ही उपस्थित कांग्रेस के युवा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता मोबाइल एप से अवगत कराया। मोबाइल एप के माध्यम से किस तरह सदस्यों को जोड़ा जाए यह भी बताया गया। कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है।
कार्यक्रम में राजस्थान क्रीड़ा परिषद के सदस्य आज़ाद सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए पार्टी व संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया । कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए हर बूथ से ज्यादा से ज्यादा डिजिटल सदस्य बनाने के प्रेरित किया।
राठौड़ ने बताया कि सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए हमने विभिन्न प्रकार की टोलियों का गठन किया है जो गांव ढाणियों में घर घर जाकर आम जन को इस अभियान से जोड़ने का कार्य करेंगे । बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है।
राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है की हमें बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर कांग्रेस डिजिटल सदस्य बनाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है, साथ ही प्रदेश में सबसे अधिक डिजिटल सदस्य बनाने का रिकॉर्ड भी बनाना है।
राठौड़ ने पार्टी को कैसे मजबूती प्रदान करें इसके लिए युवा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें पार्टी के सिद्धांत, उसकी विचारधारा व रीति नीति के बारे में बताया साथ ही प्रदेश कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो इसके लिए भी कार्यकर्ताओं को आमजन के बीच में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताने के लिए विस्तृत से जानकारी दी।
कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
– गिरधर सिंह ( कार्यालय – श्री आज़ाद सिंह राठौड़, बाड़मेर )
+91-9680110611