इंडियन ट्रेलब्लेजर ने एक सादे कार्यक्रम में अप्रैल को अप्रैल कूल का प्रमोसन आरंभ किया

जयपुर। विख्यात संस्था इंडियन ट्रेलब्लेजर ने एक सादे कार्यक्रम में अप्रैल को अप्रैल कूल का प्रमोसन आरंभ किया।
मोका था इंडियन ट्रेलब्लेजर के निदेशक डॉ. नीरज माथुर के जन्म दिवस का जिसमे की संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे व निर्णय लिया गया की आगामी 12 अप्रैल तक एक वर्चुअल अप्रैल को अप्रैल फूल बनाने हेतु विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोद किया जाएगा जिसमें की एक पोस्टर के माध्यम से निवेदन किया जाएगा की हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अपने निवास स्थान या कार्यालय और आसपास के स्थान पर अवश्य लगाएं जिससे कि पर्यावरण में सुधार ला सकें इस मौके पर संस्था के नवीन कुलहरी ने कहा कि यह कार्यक्रम संस्था विगत 5 वर्ष से संस्था के निदेशक डॉ नीरज माथुर के जन्मदिवस पर लगाता करते आ रहे हैं इसी क्रम में इस वर्ष भी पोस्टर के माध्यम से आम जनता को वृक्षारोपण के लिए उत्साहित किया जाएगा जिसमें की यह भी निवेदन किया जाएगा कि इस पोस्टर को 5 जनों को और आगे भेजें जिससे कि यह कार्यक्रम जनहित में सफल हो इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉक्टर नीरज माथुर ने समस्त जन से निवेदन किया की इस पोस्टर को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए जिससे कि पर्यावरण में सुधार की अनुभूति हो।

error: Content is protected !!