ग्रामीण क्षेत्रो में खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो कबड्डी
विजेता उप विजेता टीमो को आकर्षक पुरस्कार
जैसलमेर ग्रामीण अंचलों में खेलो को बढ़ावा देने और खेलो के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिला कबड्डी संघ जैसलमेर द्वारा जिला स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता इस बार भणियाणा उप खण्ड मुख्यालय पर नो से दस अप्रैल को आयोजित की जाएगी।।भाग लेने वाली टीमें और खिलाड़ी सात अप्रैल शाम 6 बजे तक अपना पंजीयन करवा सकते है।
जिला कबड्डी संघ जैसलमेर सचिब चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि जिला संघ की बैठक अध्यक्ष अमरदीन फकीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सीईओ लक्ष्मण सिंह तंवर,सचिव चन्दन सिंह भाटी,तकनीकी कमिटी अध्यक्ष नवाबुद्दीन भाटी,नरपत सिंह चौहान,चयन कमिटी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जाखड़ ने आपसी विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि अप्रैल में राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता जैसलमेर में आयोजित हो रही है।सभी उसकी तैयारियों में लगे है।।चयन कमिटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जाखड़ ने प्रस्ताव रखा कि ग्रामीण क्षेत्रो में कबड्डी लोकप्रिय खेल है।इस बार ग्रामीण क्षेत्रो में खेलो के प्रति युवाओ और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रतियोगिता भणियाणा मुख्यालय पर कराई जाए। सर्व सम्मति से जिला स्तरीय सीनियर महिला पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता नो अप्रैल से दस अप्रैल तक भणियाणा में कराने का निर्णय लिया।।जिले की जो भी टीमें और खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना चाहें अपना पंजीयन सात अप्रैल छह बजे तक सचिव चन्दन सिंह भाटी और राजेंद्र कुमार जाखड़ भणियाणा के पास अपना पंजीयन/एंट्री करवा दे।।इसके बाद आने वालों को प्रवेश नही होगा।।भाटी ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने तीन फोटो,दशवी अंक तालिका,आधार कार्ड,खुद की बैंक डायरी,सरकारी कर्मचारी है तो विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र साथ लेकर आये।। सभी दस्तावेज स्व प्रमाणित होने चाहिए। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में अधिकतम वजन 75 किलोग्राम और पुरुष वर्ग ने 85 किलो ग्राम से अधिक नही होना चाहिए।।प्रतियोगिता के दौरान चयनित खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर भी भणियाणा में आयोजित होगा। चयनित सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से शिविर अटेंड करना होगा।।।