-देवनानी को समाज हित में सेवा करने पर सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं की ओर से नवाजा गया
-देवनानी ने सिंधी समाज के लोगों से देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने और घरों में सिंधी भाषा बोलने व इसकी वृद्धि करने का किया आह्वान
-देवनानी ने कहा, सिंधी पुरूषार्थी हैं, सिंध से आने के बाद कड़ी मेहनत से समाज में बनाया अहम् स्थान
अजमेर, 04 अपै्रल। पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी को जोधपुर में चेटीचंड उत्सव के मौके पर आयोजित समारोह में सोमवार को सिंधी समाज की ओर से ’’लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया।
देवनानी को यह सम्मान समाज के हित में सेवा करने पर प्रदान किया गया है। जोधपुर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष राम तोलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष इंद्रकुमार टहिल्यानी, महासचिव प्रभु ठारवानी, झूलेलाल महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मोतियानी और झूलेलाल युवा मंडल के अध्यक्ष दीपक मोरदानी ने देवनानी को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए देवनानी ने आह्वान किया कि सिंधी समाज के सभी लोग देश के विकास में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज पुरूषार्थी है। सिंधियों ने सिंध से आने के बाद अपनी कड़ी मेहनत से ना केवल तरक्की की, बल्कि समाज में अपना अहम् स्थान बनाया है। सिंधियों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वे ठीक उसी तरह सभी लोगों में घुल-मिल जाते हैं, जिस तरह दूध में शक्कर घुल जाती है।
देवनानी ने कहा कि आज पूरे देश में सिंधी समाज के लोग विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। सिंधियों की अपने ईष्ट देव झूलेलाल जी में गहरी आस्था है, इसलिए झूलेलाल जयंती पूरे देश में मनाई जाती है। उन्होंने सिंधी समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे अपने घरों में सिंधी भाषा बोलें और सिंधी भाषा की वृद्धि के लिए समाज में अलख जगाए रखें। उन्होंने कहा कि वे समाज की उन्नति के लिए प्रयास करते रहे हैं और आगे भी इसमें कोई कमी नहीं आने देंगे।
अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की
इसके बाद देवनानी ने जोधपुर में ही सिंधी समाज की ओर से आयोजित अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने सभी जगह उनका सिंधी समाज के लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया। इन सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे।
