शांति व सोहाद्र कायम रखना सामूहिक जिम्मेदारी-घनश्याम शर्मा

झगड़े का हल हिंसा नही सब्र व संयम है –उपाध्याय
——————–
केकड़ी 4 अप्रैल(पवन राठी)किसी भी समुदाय को ऐसा कार्य नही करना चाहिए जिससे कस्बे की कानून व्यवस्था बिगड़े।शांति व सोहाद्र कायम रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है ये उदगार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने सिटी पुलिस थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में व्यक्त किये ।कस्बे में कानून एवम शांति व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।अब तक कस्बे वासियों ने सब्र व संयम से काम लिया है उसीके परिणाम स्वरूप कस्बे में कभी तनाव की स्थिति नही बनी।इस सोहाद्रपूर्ण वातावरण को भविष्य में भी बनाये रखना है।जिससे कस्बे का सौहाद्रपूर्ण वातावरण कायम रह सके।
शर्मा ने यह भी कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चो को अनुशासन में रखना चाहिए।
सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी झगड़े का हल हिंसा नही है बल्कि सब्र व संयम है।कस्बे में अमन चैन व शांति बनाए रखने के साथ साथ एक दूसरे के धर्म का सम्मान भी करना चाहिए।
बैठक में चांद मल जैन मोहम्मद सैईद नकवी हेमंत जैन नोरतमल तेली गोपी चौधरी जितेंद्र बोयत इंसाफ अली सोरगर अब्दुल करीम अंसारी गोपाल पारीक सलीम मेवाती रामधन माली राजेश मेघवंशी जय कुमार परेवा योगेश कोरवानी सहित अन्य लोगो ने भी कई सुझाव दिए।

error: Content is protected !!