जेआईएएल में 20 ब्रांडेड आउटलेट्स खोले गए; अप्रैल में कई और मशहूर ब्रांड्स के आउटलेट्स भी शुरू किये जाएंगे

जयपुर : जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले कुछ हफ्तों में 20 नए ब्रैंड्स आउटलेट्स और ईटरीज़ खुल गए हैं। इन आउटलेट्स में इंटरनेशनल कैफे चेन्स से लेकर ब्रैंडेड कॉस्मेटिक आइटम्स और कपड़ों तक के स्टोर्स शामिल हैं। यह स्टोर्स जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ की जरूरतों को पूरा करेंगे। केवल यही नहीं, जेआईएएल में कई दूसरे मशहूर ब्रांड्स के रिटेल आउटलेट्स भी जल्‍द ही खुलेंगे।
जेआईएएल के प्रवक्ता ने कहा, “जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई आउटलेट्स खुल गए हैं, जबकि कई अन्य आउटलेट्स अप्रैल के महीने में खोले जाएंगे। हम अपने यात्रियों को आधुनिकता के साथ राजस्थान की गौरवशाली और समृद्ध विरासत का अहसास कराना चाहते हैं। जेआईएएल में कई ब्रैंडेड आउटलेट्स, जैसे स्टारबक्स, नेस्‍कैफे और कोस्टा कैफे को खोल दिया गया है। आने वाले दिनों में कई मशहूर राजस्थानी आउटलेट्स भी एयरपोर्ट पर खोले जाएंगे।”
सभी आउटलेट्स का उद्घाटन मुख्‍य विमानतल अधिकारी विष्‍णु मोहन झा ने किया है। स्‍टारबक्‍स ने अब तक एयरपोर्ट के आगमन एवं प्रस्‍थान क्षेत्रों में दो काउंटर शुरू किये हैं। नेस्‍कैफे ने प्रस्‍थान क्षेत्र में तीन काउंटर लॉन्‍च किये हैं, जबकि कोस्‍टा कैफे ने प्रस्‍थान क्षेत्र में 2 काउंटर लॉन्‍च किये हैं। इस बीच प्रस्‍थान क्षेत्र की पहली मंजिल पर खास मसाज चेयर्स लगाई गई हैं। यह चेयर्स यात्रियों के आकर्षण का केन्‍द्र बन गई हैं। फॉरेस्‍ट इसेंशियल्‍स, रेनी कॉस्‍मेटिक्‍स और ओपियम, जैसी परफ्यूम, कॉस्‍मेटिक्‍स और सनग्‍लासेस की दुकानें भी प्रस्‍थान क्षेत्र की पहली और दूसरी मंजिल पर अपने स्‍टोर्स खोल चुकी हैं।
खाद्य एवं पेयों के मामले में बर्ड ग्रुप ने यात्रियों और आम लोगों के लिये टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर ‘सौफ’ और ‘निकनैक’ नामक दो फूड ट्रक्‍स लगाये हैं। रिबेल फूड्स ने भी लैण्‍ड साइड एरिया में दो फूड ट्रक्‍स लगाये हैं। खाने-पीने की इन जगहों में पेयों की कई किस्‍मों के अलावा दक्षिण भारतीय, पंजाबी, चाइनीज और इटालियन व्‍यंजनों की एक व्‍यापक श्रृंखला है। आगमन क्षेत्र में डब्‍ल्‍यूटीआई कैब्‍स और थॉमस कुक फॉरेक्‍स काउंटर्स पहले से चल रहे हैं, जबकि प्रस्‍थान क्षेत्र में जल्‍दी ही थॉमस कुक का एक और काउंटर खुलेगा।
अप्रैल महीने में प्रस्‍थान क्षेत्र में एक मिनी फूड कोर्ट ‘कार्निवल फूड्स’ लॉन्‍च किया जाएगा, जबकि एक विशेष कैंटीन भी टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर खोले जाने की संभावना है । इस बीच एयरपोर्ट पर प्राइमस लॉन्‍ज, ट्राइब इंडिया और क्राफ्ट एम्‍पोरियम पहले से चालू हैं।

error: Content is protected !!