जयपुर एयरपोर्ट को मिला अपैक्स इंडिया ग्रीन लीफ अवार्ड 2021

विमानन क्षेत्र के पर्यावरण श्रेणी में उत्कर्ष कार्य के लिए किया गया सम्मानित

जयपुर: विमानन क्षेत्र के पर्यावरण श्रेणी में उत्कर्ष कार्य करने के लिए जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को अपैक्स इंडिया ग्रीन लीफ अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया I ये सम्मान एयरपोर्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत जल संरक्षण , अपशिष्ट जल प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, हरित पट्टी विकास, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण-प्रदूषण प्रबंधन के क्षेत्र में किये गए निरंतर प्रयसों के तहत दिया गया I जयपुर एयरपोर्ट की पर्यावरण टीम द्वारा जूरी के सदस्यों को अपने द्वारा किये गए प्रासयों का विस्तृत विवरण दिया गया
पिछले 6 महीने में एयरपोर्ट के एयर साइड तथा लैंड साइड क्षेत्र पर हरित पट्टी विकास, बागवानी और लैंडस्केप विकसित करने के लिए भूमि पर विकास कार्य हुए । सभी विकास कार्य ऑपरेशनल एरिया की बाध्यता और नियमो को ध्यान में रखते हुए किये गए I
इसके अतरिक्त एयरपोर्ट पर सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 1.8MW कैपेसिटी के सोलर पैनल भी लगाए गए हैं । पुरानी लाइट्स के स्थान पर नयी लेद लाइट्स लगायी गयी है ताकि बिजली का उपयोग कम हो सके । इस के साथ ही एयरपोर्ट 10000 छोटे बड़े पौधे भी लगाए गए हैं I
जयपुर एयरपोर्ट अपनी प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों से पर्यावरण संगरक्षण का काम निरंतर रूप से जारी रखेगा और आने वाले दिनों में एयरपोर्ट पर पर्यावरण के क्षेत्र में और नयी पहल की जाएगी I

error: Content is protected !!