राजसमंद | आम आदमी पार्टी ने नाथद्वारा विधानसभा में अपनी सियासी सरगर्मियों को बढ़ाने के लिए रविवार को रेलमगरा ब्लॉक आम आदमी पार्टी का प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन रेलमगरा बस स्टैंड के पास चावंडा माता जी के मंदिर परिसर में दिनांक 22/05/2022 को प्राप्त 9:00 बजे होगा । कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने और विधानसभाओं में जमीन स्तर पर काम शुरू करने के लिए । कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी । विधानसभा क्षेत्र में सभी पोलिंग बूथों पर जन सभाओं से शुरुआत की जाएगी। सुदृढ़ संगठन गढ़ने की राह पर । यहां भी 4 प्वाइंट बनाकर 4 व्यक्तियों को 4 सभाएं कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा (दिल्ली द्वारका विधायक) के निर्देशानुसार आम आदमी पार्टी 10 मई से 25 मई तक एक विशेष अभियान चला कर हर विधानसभा क्षेत्र में 4 जगह पर बैठक आयोजित कर रही है। कार्यकर्ताओं से राय शुमारी के बाद क्षेत्र में सभाएं कराने की जिम्मेदारी दी गई। मीटिंग में उदयपुर संभाग कोऑर्डिनेटर अमित वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य, पूर्व यूथ विंग उदयपुर संभाग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर, पूर्व रेलमगरा ब्लॉक प्रभारी प्रवीण बोरीवाल, आप छात्र संगठन CYSS प्रदेश सोशल मीडिया इंचार्ज जमना कुमारी कीर, सेट रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद पूर्व महासचिव प्रत्याशी सायरी कुमारी रेलमंगरा, कालूराम कुमावत कुमारिया खेड़ा, हनुमान वेरागी सांगा का खेड़ा आदि उपस्थित रहेंगे।
*मीडिया समन्वयक*
पप्पू लाल कीर
Mo. 8003695834
pappulalkeer31275@gmail.com