कांग्रेस नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के स्थानीय कार्यालय में बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सासंद व बाड़मेर के पूर्व विधायक वृद्धिचंद जैन की जयन्ती पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर दिवंगत गांधीवादी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। उन्होंने वृद्धिचंद जैन को उच्च कोटी के चरित्र व आदर्श का धनी बताया।
विचार गोष्ठी में स्व. वृद्धिचंद जैन के जीवन पर बोलते हुए भोजाराम बौद्ध ने कहा कि आज हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने हमेशा पार्टी के पदाधिकारी व सरकार में रहते हुए किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज की बखूबी उठाया है, वे जीवन पर्यंत किसानों व कमजोर वर्ग को आगे लाने का प्रयास करते रहे। वृद्धिचंद जैन के बाड़मेर के विकास के क्षेत्र में दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
युवा सरपंच जीत परमार ने बताया कि वृद्धिचंद जैन वर्ष 1980 व 1984 में बाड़मेर जैसलमेर के सासंद रहे और 3 बार बाड़मेर विधानसभा से विधायक भी रहे, वह बाड़मेर के जिला प्रमुख ओर एक बार बाड़मेर नगर पालिका अध्यक्ष भी रहे। गोष्ठी के उपरांत उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया गया।
गोस्वामी समाज के अध्यक्ष खेत गिरी ने वृद्धिचंद जी उच्च कोटि के विचारों के धनी थे ही साथ-साथ ही वे पूज्य बापू के बताये हुए मार्ग पर चलते आमजन के बीच में गांधीवादी विचारधारा को मजबूत करने में अपना विशेष योगदान दे गये। उन्होंने समय-समय पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए आजीवन साधारण कार्यकर्ता की भांति जीवन जीया। इसलिए उनको मालाणी का गांधी भी कहा जाता था।
कार्यक्रम में पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नारायण बृजलाल, सवाई सिंह राठौड़, इंटक महासचिव मुल्तान सिंह, लक्ष्मण पूरी, भूल चंद जैन, विजय राठी, मनीष मेहता, अनूप सिंह, देव खत्री खुश राजपुरोहित, सलीम, फ़िरोज़ खान समेत बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।
– देवेंद्र जोशी ( कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठौड़, बाड़मेर )