भा ज पा शहर मंडल कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

केकडी 4 जुलाई(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल कार्यसमिति की बैठक रविवार रात्रि में मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी की अध्यक्षता में विनायक वाटिका में संपन्न हुई ।
बैठक के प्रारम्भ में भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर पूर्व चेयरमैन अनिल मित्तल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी वरिष्ठ पार्षद मिश्रीलाल डासानिया ने मां भारती पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया,
सामूहिक वन्देमातरम के पश्चात मंचस्थ दायित्वधारियों का पार्टी कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया,कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा की सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बूथ समितियों व पन्ना प्रमुख के कार्य सहित देहात जिला द्वारा निर्देशित किये गए सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए इसी क्रम में अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में राज्यसरकार के खिलाफ हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन में केकडी शहर मण्डल से सेंकडो की संख्या में भाग लिया व इन सभी कार्यकर्मो की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ ,भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं बनाकर समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की सुध ली है इसके लिए जन धन योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि,गरीब कल्याण योजना,आयुष्मान भारत योजना,उज्ज्वला योजना,हर घर नल योजना सहित अनेकों योजनाएं चलाकर निरंतर जनहित के कार्य कर रही है साथ ही विश्व पटल पर भारत की शक्ति का आज शक्तिशाली देश भी लोहा मान रहे हैं प्रधानमंत्री भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिले द्वारा निर्देशशीत सभी कार्य केकड़ी शहर मंडल द्वारा नियत समय पर पूर्ण किए जा रहे हैं इसके लिए मैं शहर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक धन्यवाद देता हूं दूसरी तरफ राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने चुनाव में जो वायदे आम जनता से किए थे यह सरकारों उन्हें पूर्ण करने में विफल रही है और आम जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है तथा आने वाले चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने को तैयार बैठी है अतः सभी से यह निवेदन करूंगा की जोर शोर से अपना बूथ को मजबूत करने में जुट जाएं ताकि 2023 में राजस्थान में वर्ष 2024 में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने से आपको कोई रोक नही पायेगा
जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने संगठनात्मक सत्र में केकडी शहर मण्डल द्वारा किए जा रहे संगठनात्मक कार्य को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि शहर मंडल द्वारा बूथ समिति निर्माण समर्पण निधि व पन्ना प्रमुख कार्य समय पर पूर्ण किया इस हेतु मंडल के सदस्यों को बधाई दी व आगे आने वाले कार्यकर्मो को भी जोरशोर से सम्पन्न करवाने का आह्वान किया,तथा अजमेर में हल्ला बोल रैली में सक्रियता से भाग लेने पर भी धन्यवाद दिया, पूर्व चेयरमैन अनिल मित्तल ने केकडी शहर मण्डल के संगठनात्मक कार्यो की प्रशंसा करते हुए मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी व अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के कार्य में जुटने का आव्हान किया,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी ने राजनीतिक प्रस्ताव रखते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए राजस्थान को पीछे धकेलने के लिए दोषी बताते हुए निंदा की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ऐतिहासिक बताया,जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर ने भी अपने सम्बोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुटता से कार्य करते हुए आगामी चुनाव में पार्टी की विजय हेतु कमर कसने का आव्हान किया।महामन्त्री अर्जुन सिंह शाक्ततावत ने मोदी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां बताते हुए ऐतिहासिक कार्य करने हेतु प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी,बैठक का संचालन महामन्त्री रामबाबू सागरीया ने किया व महामन्त्री कमल सांखला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,उद्योग प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनिल मित्तल,जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेश बोयत,जिला महामंत्री धनराज नायक,किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी,मण्डल महामन्त्री रामबाबू सांगरिया,अर्जुन सिंह शक्तावत व कमल सांखला,उपाध्यक्ष राज राजेश्वर व्यास,किसान मोर्चा अध्यक्ष
पप्पू माली, पार्षद मिश्री लाल डासानिया, कैलाश चौधरी,दशरथ साहू,सुरेश साहू,सत्यनारायण माली,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह,पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक विनोद गोठरवाल ,किसान मोर्चा मंत्री केदार साहू,शक्ति केंद्र प्रभारी ज्ञान प्रकाश,रामावतार सिखवाल,शिवम सैन, पुष्पेंद्र शर्मा,योगेश तातेड़,शांति लाल बोयत,महावीर राठी सुरेश सैनी,हेमराज चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!