दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेल गाड़ियॉ मार्ग परिवर्तित होगी

उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखण्ड के अकबरपुर-कटहरी-गोषाईगंज स्टेषनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाऐं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवायें मार्ग परिवर्तित रहेगी:-
1. गाडी संख्या 15715, किषनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22, 29.07.22, 31.07.22 व 02.08.22 को (04 ट्रिप) किषनगंज से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किषनगंज रेलसेवा जो दिनांक 25.07.22, 26.07.22, 28.07.22, 01.08.22, 02.08.22 व 04.08.22 को (06 ट्रिप) अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी होकर संचालित होगी।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

error: Content is protected !!