सुख शांति की कामना को लेकर भम-भम भोले के जयकारों के साथ निकली भव्य कावड यात्रा

मेनार से राणेरा महादेव पंहुचे हजारों कावडिए,किया जलाभिशेख, जगह-जगह हुआ स्वागत

उदयपुर(लोकेश मेनारिया)। पवित्र श्रावण मास को लेकर वल्लभनगर उपखण्ड के मेनार गांव से राणेरा महादेव मंदिर तक रविवार को विशाल कावड़-यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें निकटवर्ती दूसरे गावों के शिव भक्तों ने भी शिरकत की, तो महिलाओं का सैलाब भी कम नहीं था। कावडियों का जगह -जगह स्वागत भी किया गया।
गौरतलब है कि सभी की सुख शांति एवं अपनी मनोकामना पूरी करने समेत आत्म कल्याण के लिए श्रावण का महिना भगवान भोलेनाथ की आराधना का सबसे बेहतर वक्त माना जाता है। इसी आराधना के तहत शिव भक्त भगवान की कृपा पाने के लिए इस माह में पूजा अर्चना के अलावा विभिन्न अनुष्ठान करते है । इन अनुष्ठानों में भगवान का जलाभिषेक भी शामिल है। मावली तहसील की ढूंढिया पंचायत में राणेरा महादेव मंदिर भी क्षेत्र का प्रसिद्ध और प्राचीन शिवालय है । जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए मेनार से सैकड़ो कावड़िये पहुंचे । कावडिये मेनार स्थित अंबामाता मंदिर परिसर से डीजे पर भक्ति गीतों के साथ थिरकते और हर हर महादेव जैसे जयघोष के साथ रवाना हुए। इस कावड़ यात्रा में नवयुवक ही नहीं महिलाए और युवतियां भी भक्ति गीतों पर थिरकते हुए भोलेनाथ के प्रति आस्था को प्रकट करते दिखाई दी । करीब 14 किलोमीटर की यात्रा के दौरान कावड़ियो का वाना, किर की चौकी समेत ढूंढिया गांवों में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत करते हुए प्रसाद का भी वितरण किया। आपको बता दें कि इस दौरान विप्र फाउण्डेशन के युवा प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल,वरिष्ठ जिलाध्यक्ष केशव लाल व्यास,जिला महासचिव भूवनेश व्यास,शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार मेनारिया सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेता भी स्वागत के दौर में पीछे नहीं रहे। भाजपा नेता हिम्मत सिंह झाला के पिता रतन सिंह ,प्रधान देवीलाल नंगारसी,पुरूषोतम लाल मेनारिया,पं.स.स. रतन सिंह राठोड, पं.स.स. भरत मेनारिया एवं अन्य दलों से जूडे नेता व पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर स्वागत किया। करीब तीन घंटे की यात्रा के बाद जब कावड़िये राणेरा महादेव मंदिर पहुंचे तो भक्ति गीतों और जयकारों से लगा – मानों सभी भगवान का साक्षात् दर्शन करने से कम कुछ चाहते ही नहीं। करीब आधा घंटे तक भक्ति गीतों व के बाद सभी कावड़ियो ने बारी – बारी से भगवान का जलाभिषेक किया और देश मैं सुख शांति एवं परिवार में सुख समृद्धि की कामना की । आपको बतादे कि इन कावड़ियो में मेनार के अलावा आसपास खरसान, रुँडेरा, वाना, बांसडा, सहित कई गांव के भक्त जन ने भी इस कावड़ यात्रा में शिरकत की। महाप्रसादी के बाद भी श्रद्धालु अपने घरों को लौट आए लेकिन युवाओं ने साफ-सफाई व स्वच्छता का भी पुरा ध्यान रखा। पुरे परिसर साफ किया गया और कचरा ईत्यादि था उसे कचरा पात्र में डालकर मंदिर परिसर को स्वच्छ बना डाला।
-लोकेश मेनारिया।

error: Content is protected !!