जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर की पिकनिक पुष्कर स्थित एक निजी रिसोर्ट पर संपन्न हुई
पिकनिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ओलंपियाड थीम पर आधारित था जिसमे होस्ट टीम ने शानदार गेम्स जो जीता वहीं सिकंदर , ट्रेजर हंट, अलीबाबा चालीस चोर, दम लगाके हईशा एक और एक ग्यारह आदि खिलवाए गए सभी सदस्यों की टीम चार कलर ऑरेंज ब्लू ग्रीन येलो के हिसाब से बनाई गई पहला गेम ,”एक और एक ग्यारह” में श्रीमति मोंटू कर्णावट को टीम विजयी रही
“अलीबाबा चालीस चोर” की विजेता खतरों के खिलाड़ी टीम के कप्तान अमित गांधी को गोल्ड मेडल मिला
“दम लगाके हैईशा” की विजेता शिल्पा मनीष खटोड़ रही
“जो जीता वही सिकंदर “की विजेता टीम खिलाड़ियों के खिलाड़ी के कप्तान शुभम सुनील कोठारी को गोल्ड मेडल दिया गया
ओलंपियाड थीम पर हाउजी खिलाई गई सभी विजेताओं को गोल्ड सिल्वर एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया गया इस पूरे कार्यक्रम को होस्ट टीम विशाल मोनिका लोढ़ा,अमित सुनीता लोढ़ा,अशोक ऋतु चोरडिया, सुनील अनिता कोठारी,राजेंद्र सरिता सुराना,राकेश सविता जैन, विपिन वैशाली जैन, आलोक अंकिता सेठी सुनील ममता पोखरना,सुनील मिलन सुराना ,नवरतन मोनिका भंडारी राजू कमलेश बोहरा ने पूरे कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया
जुलाई और अगस्त माह में आने वाले सदस्यो को वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मदिन केक काटकर मनाया गया फ्रेंडशिप डे होने के कारण सभी सदस्यो ने आपस में फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर दोस्ती के इस दिन को शानदार रूप से मनाया गया अंत में ग्रुप के अध्यक्ष नरेश नाहर ने सभी को सफल कार्यक्रम की बधाई दी ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश कर्णावट ने बताया की ग्रुप 12 अगस्त से 19 अगस्त तक जैन सोशल ग्रुप इंटरनैशनल फेडरेशन के 43 वे स्थापना के उपलक्ष्य पर सेवा सफ्ताह के रूप मनाया जाएगा जिसमे प्रतिदिन सेवा के कार्यक्रम
स्वास्थ्य शिविर रक्तदान , पौधारोपण वृदाश्रम में सेवा ,फूड फार हंगर 75 वा स्वाधीनता अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा अंत में सचिव विपिन जैन ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया
