जेईई एडवांस्ड 2022 में हासिल की ऑल इंडिया 59वीं रैंक, बने जयपुर के सिटी टॉपर
· फिटजी जयपुर सेंटर के 4 ईयर क्लासरूम प्रोग्राम के स्टूडेंट संभव जैन ऑल इंडिया रैंक 59 हासिल कर जेईई एडवांस्ड 2022 के सिटी टॉपर बने
· फिटजी जयपुर सेंटर के 65% से ज्यादा स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड 2022 में रैंक हासिल की है जो क्षेत्र में सर्वाधिक है
जयपुर, सितंबर 2022. यहां पढ़ने वालों के लिए जीतना जैसे आदत बन गई है। फिटजी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जेईई एडवांस्ड 2022 अपना दबदबा रखते हुए फिटजी के स्टूडेंट्स ने फिर से सफलता का परचम लहराया है। फिटजी सभी सफल स्टूडेंट्स को उनके असाधारण परिणाम के लिए बधाई देता है और भविष्य में नई सफलताएं हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता है।
ऑल इंडिया 59वीं रैंक हासिल करने वाला संभव जैन फिटजी जयपुर सेंटर का 4 ईयर क्लासरूम प्रोग्राम का स्टूडेंट है और सिटी टॉपर रहा है। संभव ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए जेईई एडवांस्ड 2022 में 360 में से 249 स्कोर किया है। संभव की अन्य उपलब्धियों में केवीपीवाई फेलो, आईओक्यूपी और आईओक्यूसी शामिल हैं।
यह पहला अवसर नहीं है जब फिटजी के स्टूडेंट्स ने बेहद प्रतिस्पर्धी और प्रतिष्ठित जेईई एंडवांस्ड परीक्षा में ऐसा शानदार प्रदर्शन किया है। दरअसल, फिटजी ही देशभर में मौजूदगी वाला अकेला ऐसा संस्थान है जिसके देशभर में 70 से ज्यादा सेंटर हैं और पिछले 30 वर्षों से हर साल बेहतरीन परिणाम दे रहा है। इसके देशभर के सेंटर्स से ऐसे ही बेहतरीन परिणाम आते हैं, दूसरे संस्थानों की तरह किसी एक या दो सेंटर्स के परिणाम की कहानी मात्र नहीं होती। यह फिटजी की तैयारी और टीचिंग की प्रभावकता को दर्शाता है। यह फिटजी की फैकल्टी की श्रेष्ठता को भी दर्शाता है और देश के सबसे विश्वसनीय संस्थानों में से एक फिटजी में शिक्षण के अद्वितीय तौर-तरीकों का सबूत भी है।
जेईई एडवांस्ड 2022 के सिटी टॉपर (ऑल इंडिया रैंक 59) संभव जैन ने कहा, ‘आईआईटी में पढ़ना मेरा बचपन से सपना रहा है और मेरा यह सपना पूरा करने में मदद के लिए मैं फिटजी का शुक्रगुजार हूं। फिटजी की अनूठी शिक्षण पद्धति ने जेईई की पैटर्न प्रूफ तरीके से तैयारी करने में बहुत अधिक मदद की। भविष्य में मार्गदर्शन के लिए मैं हमेशा फिटजी की फैकल्टीज के संपर्क में रहूंगा।’
संभव जैन ने कहा, ‘फिटजी की मदद से मैंने न केवल जेईई एडवांस्ड 2022 में टॉप रैंक हासिल की, बल्कि कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी अच्छी रैंक हासिल की। फिटजी के अच्छी प्रकार से प्रशिक्षित शिक्षकों ने विज्ञान एवं गणित के मौलिक सिद्धान्तों को समझने में सक्षम बनाया। इसकी मदद से मैं जेईई एडवांस्ड की जटिल और पेचीदा समस्याओं को भी रचनात्मक रूप से सुलझाने में मदद मिली।’
फिटजी जयपुर के मैनेजिंग पार्टनर श्री ध्रुव कुमार बनर्जी ने कहा, ‘फिटजी के लिए यह गौरव का क्षण है। स्टूडेंट्स के उत्कर्ष प्रदर्शन से मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। इस उपलब्धि पर मैं सभी स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देता हूं। देश में माध्यमिक शिक्षा का तंत्र इतना बेहतर नहीं था कि युवाओं को साइंस के ज्ञान की गहराई में उतारा जा सके। इसकी जरूरत को समझते हुए फिटजी ने अपना काम शुरू किया। यहां तक कि जो स्टूडेंट्स स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करते हैं वे भी प्रतियोगिता परीक्षाओं में विफल हो जाते हैं क्योंकि उनमें अच्छा आईक्यू लेवल होते हुए भी उनमें गहन सैद्धान्तिक समझ और विश्लेषणात्मक कौशल की कमी होती है। जेईई में साल दर साल हमारे स्टूडेंट्स की सफलता इस बात का सबूत है कि टीचिंग का हमारा अनूठा तरीका स्टूडेंट्स में जरूरी समझ विकसित करने में कामयाब रहा है। हमारे स्टूडेट्स और फैकल्टी की उपलब्धियों पर हमें गर्व है।’
