अजमेर-पुष्कर-अजमेर व अजमेर-मारवाड़ जं.-अजमेर स्पेषल
रेल सेवायें अब होगी इलेक्ट्रिक ट्रेक्षन पर होगी संचालित
रेलवे द्वारा अजमेर-पुष्कर-अजमेर व अजमेर-मारवाड जं.-अजमेर स्पेषल रेलसेवाओं को इलेक्ट्रिक ट्रेक्षन पर संचालन किया जायेगा।
उŸार पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसारः-
1. गाडी संख्या 09607/09608, अजमेर-पुष्कर-अजमेर स्पेषल रेलसेवा का दिनांक
21.09.22 से इलेक्ट्रिक ट्रेक्षन पर संचालन किया जायेगा।
2. गाडी संख्या 09615/09616, अजमेर-मारवाड़ जं.-अजमेर स्पेषल रेलसेवा का अजमेर से दिनांक 20.09.22 से एवं मारवाड़ जं. से दिनांक 21.09.22 से इलेक्ट्रिक ट्रेक्षन पर संचालन किया जायेगा।
वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर