राठौड़ के पीसीसी सदस्य निर्वाचित होने पर युवाओं में खुशी की लहर

आज़ाद ज़िले के सबसे युवा सदस्य।
बाड़मेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बाड़मेर के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ को सदस्य निर्वाचित होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ज़िले के युवाओं में हर्ष की लहर है। आजाद सिंह राठौड़ ने अपने निर्वाचित होने पर कांग्रेस आलाकमान, सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी का आभार प्रकट किया।
राठौड़ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भी रह चुके है। पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट से प्रेरित होकर आजाद ने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया था। राहुल गांधी की ओर से शुरू किए गए शक्ति प्रोजेक्ट में आजाद सिंह का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा था। वहीं हाल ही में कांग्रेस सदस्यता अभियान में भी लगभग 10 हजार मेम्बरशिप करवाई थी। पी॰सी॰सी॰ में हर विधानसभा से 2 सदस्यों को चुना गया है, यह सदस्य अपना वोट देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी चुनेंगे।
राठौड़ ने कोरोना के दौरान गरीब परिवारों को राशन से लेकर कोरोना किट बांटने में भी बेहतरीन भूमिका निभाई थी, जिसकी प्रसंसा शीर्ष नेतृत्व ने सार्वजनिक तौर पर भी की थी। इसके अलावा बाड़मेर को हरा भरा बनाने के लिए “सचिन पायलट का सपना हरा भरा राजस्थान” कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे है।

आजाद सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य निर्वाचित होने पर कांग्रेस आलाकमान, सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी का आभार प्रकट किया।

– देवेंद्र जोशी ( कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठौड़, बाड़मेर )
+91-9828148888

error: Content is protected !!