फांसी की सजा के कानून का समर्थन करेगी बसपा

दिल्ली गैंगरेप जैसे अपराधों को रोकने के लिए अपराधियों को फांसी की सजा देने के लिए अगर केन्द्र सरकार कानून बनाएगी तो बहुजन समाज पार्टी उसका समर्थन करेगी। कोटा दौरे पर आए बसपा के राज्यसभा सदस्य सालिम अंसारी ने दामिनी मामले को देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दिल्ली में आए दिन रेप के मामले सामने आ रहे हैं। दामिनी कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस पर सख्त कानून बनने चाहिए, लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि इसमें कोई निर्दोष व्यक्ति नहीं फंस जाए। देश में ऐसे मुकदमों के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें बननी चाहिए।

राजस्थान विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए अंसारी ने कहा कि बसपा के पिछले चुनाव में भी 5 विधायक जीते थे, लेकिन वे कांग्रेस में शामिल हो गए। अब ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा, जो बदले नहीं। बड़ी पार्टियां चुनाव के बाद प्रलोभन देकर बसपा के लोगों को तोड़ लेती है। निर्दलीय सांसद किरोड़ीलाल मीणा से भी संपर्क किया जा रहा है। बसपा तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

error: Content is protected !!