ग्राम पंचायत संपर्क अभियान : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया ग्रामीणों से जनसंपर्क

जयपुर। ग्राम पंचायत एवं वार्ड संपर्क अभियान के दौरान फुलेरा विधानसभा के ग्राम पंचायत में आम आदमी पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान के दौरान ग्रामीणों से संपर्क किया गया। इस दौरान आप नेता दिलीप अग्रवाल फुलेरा विधानसभा ने कहा है कि दिल्ली पंजाब के कार्य से प्रभावित होकर विधानसभा के अनेक लोग कांग्रेस बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे।
ग्राम पंचायत संपर्क के दौरान ग्रामीणों ने पानी, पक्की सड़क, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व राशन की दुकान आदि समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने बताया है कि हमारा परिवार बीपीएल में होते हुए भी कोई सुविधाएं हमें नहीं दी जा रही है और इन सरकारों ने हमेशा हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया है।

अग्रवाल ने बताया कि जिले में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मॉडल पर आम आदमी के हित के लिए अपनाई गई नीतियों को पूरा समर्थन देने के लिए ग्रामीणों ने प्रतिज्ञा ली। राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही इस प्रकार की समस्याएं खत्म कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!