हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के सत्गूरुओं की असीम कृपा से एम जी हॉस्पिटल में निर्मित हरिशेवा छाया का कल दिनांक 9/10/2022 , शरद पूर्णिमा , दोपहर 12:15 बजे महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में लोकार्पण समागम किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा ज़िला कलेक्टर श्रीमान आशीष मोदी एवं अध्यक्ष ज़िला पुलिस अधीक्षक श्रीमान आदर्श सिद्धू रहेंगे ।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया की जन सेवा के मक्सद से निर्मित हरिशेवा छाया , ( हंसगंगा हरिशेवा विश्राम स्थली ) महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में पहले से स्थित थी जिसका जीर्णोद्धार एवं स्थान परिवर्तन कर कल हरिशेवा आश्रम के आराध्य परम पूज्य बाबा शेवाराम साहेब की 106वें प्राकट्य उत्सव के पावन पर्व पर पुनः लोकहित के लिए समर्पित किया जा रहा है । इसे हरिशेवा आश्रम के अमेरिका निवासी भक्त अशोक भम्भाणी ने अपने पिता स्वर्गीय श्री तेजभानदास भम्भाणी व माता स्वर्गीय श्रीमती सीता तेजभानदास भम्भाणी की स्मृति में हरिशेवा धर्मशाला के सहयोग से निर्मित कराया था ।
