जयपुर / सीकर, 8अक्टूबर/ शेखावाटी के उभरते स्केच पेसिंल आर्टिस्ट मनीष ढ़ाका ने शिक्षाविद दयाराम महरिया के साथ राजभवन में राजस्थान के माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। लगभग आधे घण्टे चली मुलाकात में मनीष ढ़ाका ने उनका स्केच पेसिंल चित्र भेंट किया। साथ ही अवि शर्मा द्वारा रचित और मनीष ढाका द्वारा चित्रित *बालमुखी रामायण* की प्रति भी भेंट की। ध्यातव्य हो कि अवि शर्मा को वर्ष 2022 में बालरत्न पुरस्कार से नवाजा गया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फोन पर बात कर अवि शर्मा की पुस्तक की प्रशंसा की तथा उन्हें आशीर्वाद दिया। कला-मर्मज्ञ माननीय कलराज मिश्र ने मनीष की कला की भूरी -भूरी प्रशंसा की और कहा कि यह कार्य बहुत प्रेरणादायक और आशाजनक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रशस्तिपत्र जारी करने के निर्देश दिए तथा मनीष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने राजस्थान की गौरवशाली लोक संस्कृति व साहित्य के बारे दयाराम महरिया से चर्चा की तथा उनके लेखन की प्रशंसा की ।
