उदयपुर,अक्टूबर 2022 : उदयपुर का सबसे मशहूर शॉपिंग डेस्टिनेशन नेक्सस सेलिब्रेशन स्वागत करता है मरीन वर्ल्ड का, जिसके साथ डॉल्फिंस भी आई हैं। मरीन वर्ल्ड के आने से अक्टूबर के इस खुशनुमा गर्माहट भरे मौसम में आगंतुकों को समुद्री बीच पर होने का ऐहसास होगा। यह सैटअप पानी की जादुई दुनिया को प्रदर्शित करता है, यहां गेंद के साथ खेलती डॉल्फिंस व अन्य समुद्री जंतु आगंतुकों को देखने को मिलेंगे। मॉल को शानदार वाटर डेकॉर से सजा दिया गया है जिसमें बड़े आकार की डॉल्फिंस भी हैं जो यहां आने वालों को बीच का सा अनुभव कराएंगे। बड़ी डॉल्फिनों के संग यहां एक बड़ा किला भी है जो कई लोगों को उन छुट्टियों की याद दिला देगा जब उन्होंने सागर किनारे रेत के किले बनाए थे, तो उनके लिए यहां आना ऐसा होगा जैसे बीती यादों में लौटना। किले के बीच में स्क्रीन है और वह रंग-बिरंगे रिब्बनों से घिरा है जो बच्चों को बहुत आकर्षित करेगा। यह सब डिस्प्ले बेहद भव्य और यादगार है। ये आनंद सिर्फ यहीं समाप्त नहीं होता, यहां और भी बहुत कुछ है, बच्चे ड्रॉइंग ऐक्टिविटी में भाग ले सकते हैं और अपनी रचनात्मकता को बड़ी स्क्रीन पर जीवंत होता हुआ देख सकते हैं। अब तक 1350 बच्चे इस अनूठे अनुभव का हिस्सा बन चुके हैं। यह सैटअप 13 अक्टूबर 2022 तक लगा रहेगा।