टाटा टियागो.ईवी को मिली शानदार ओपेनिंग

अलवर, अक्टूबर 2022 : भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने आज घोषणा की कि इसके इलेक्ट्रिक वाहन के परिवार में जुड़े नये सदस्य टियागो.ईवी को बाजार से शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है और कल दोपहर 12 बजे बुकिंग्‍स खुलने के बाद 10,000 का आंकड़ा पार हो गया। ग्राहकों से जबर्दस्‍त रुचि मिलने और लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए,टाटा मोटर्स ने 10,000 अतिरिक्‍त ग्राहकों के लिए 8.49 लाख रुपये (ऑल इंडिया-एक्‍स शोरूम) के खास शुरुआती कीमत का विस्‍तार किया है।

इंट्रोडक्‍टरी ऑफर का विस्‍तार करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल्‍स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के एमडी श्री शैलेश चंद्रा ने कहा, “हम टियागो.ईवी को मिले जबर्दस्‍त रिस्‍पॉन्‍स से बहुत खुश हैं और ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने के लिए धन्‍यवाद कहना चाहते हैं। ईवी का सफर करने के जुनून की सराहना करने और लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए दृढ़ता से सहयोग करने के लिए, हमने इंट्रोडक्‍टरी कीमत को अतिरिक्‍त 10,000 ग्राहकों तक विस्‍तारित करने का फैसला किया है।

बुकिंग टाटा मोटर्स की किसी भी अधिकृत डीलरशिप पर या https://tiagoev.tatamotors.com/ पर 21,000 रुपये की बुकिंग राशि देकर कराई जा सकती है। अक्टूबर 2022 में देश के सभी प्रमुख शहरों के मशहूर मॉल्स में टियागो.ईवी को डिस्प्ले किया जाएगा।दिसंबर 2022 के अंतिम दिनों से उपभोक्ताओं के लिए टेस्ट ड्राइव उपलब्ध होगी। टियागो.ईवी की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी। समय, तारीख, वैरिएंट और चुने गए रंगों के आधार पर वाहन की डिलीवरी की तारीख निर्धारित की जाएगी। उपभोक्ताओं से मिली जानकारियों के आधार पर 24 kWh बैटरी पैक के वैरिएंट्स के उत्पादन का प्राथमिरकता दी जा रही है, इससे डिलीवरी के समय ग्राहकों की उम्‍मीदों को पूरा किया जाएगा ।

टियागो.ईवी हाई वोल्‍टेज अत्‍याधुनिक जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। टियागो.ईवी की बुनियाद 5 प्रमुख स्तंभों, परफारमेंस, टेक्नोलॉजी, विश्वसनीयता, चार्जिंग और आराम पर टिकी है। यह डिजिटल ड्राइव की पेशकश करती है- मल्टी मोड रीजन और दो ड्राइव मोड्स, सिटी और स्पोर्ट के के साथ बेहतरीन अनुकूल ड्राइविंग अनुभव मुहैया कराती है। यह कार आईपी67 रेटेड बैटरी पैक (पानी और धूल प्रतिरोधी) और तरह-तरह के चार्जिंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 24kWh का बैटरी पैक है, जो उपभोक्ताओं की लंबी दूरी के सफर की जरूरत को पूरा करने के लिए 315 किमी की मोडिफाइड इंडियन ड्राइविंग साइकल (एमआईडीसी) रेंज प्रदान करता है। इसमें छोटे और बार-बार सफर के लिए 19.2kWh का बैटरी पैक है, जिसमें 250 किमी की अनुमानित एसआईडीसी रेंज हैं।

इतना ही नहीं, आसान चार्जिंग विकल्‍पों की पेशकश करने के लिए, टियागो.ईवी 4 अलग-अलग चार्जिंग सोल्यूशंस के साथ आती है:कहीं भी किसी भी समय परेशानी से मुक्त चार्जिंग के लिए 15ए प्लग पाइंट का चार्जर, स्टैंडर्ड 3.3 किलोवॉट का एसी चार्जर, 7.2 किलोवॉट का एसी होम फास्ट चार्जर, जो केवल 30 मिनट की चार्जिंग में 35 किमी की रेंज जोड़ देता है। यह 3 घंटे 36 मिनट में 10 फीसदी से 100 फीसदी तक वाहन को पूरी तरह चार्ज करने में मदद करता है। इसमें डीसी फास्ट चार्जिंग है, जो महज 30 मिनट की चार्जिंग में 110 किमी की रेंज जोड़ देती है। इस चार्जर से कार को महज 57 मिनट मे 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है ।

यह कार तरह-तरह के कनेक्टेड फीचर्स के साथ आती है। टियागो.ईवी अपनी श्रेणी की पहली कार है, जो अपने सभी ट्रिम्स पर स्टैंडर्ड फीचर के रूप में टेलिमैटिक्स पेश करती है। यह 45 कनेक्टेड कार फीचर्स पेश करती है, और प्रीमियम इंटीरियर्स के साथ आती है। इसका लुक लेदर की सीटों, कॉन्ट्रास्ट रूफ, पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर ऑटो हैंड लैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स और क्रूज कंट्रोल से और निखरता है। जीएनसीएपी 4स्टार रेटेड टियागो पर आधारित, टियागो.ईवी सड़कों पर सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक वाहन होगा। यह पांच रंगों – टील ब्लू, डेटोना ग्रो, प्रिस्टीन वाइट, मिडनाइट प्लम और ट्रॉपिकल मिस्ट में मिलती है, जिसमें से उपभोक्ता अपने पसंदीदा रंग की कार चुन सकते हैं।

टियागो.ईवी के बारे में और जानने के लिए उपभोक्ता Tiagoev.tatamotors.com पर विजिट करें या नजदीकी अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें।

error: Content is protected !!