जयपुर । (अशोक जैन लोढ़ा) कलम प्रिया लेखिका साहित्य संस्थान के बैनर तले एम आई रोड स्थित राजस्थान चैम्बर्स एंड कामर्स भवन के सभागार में आयोजित समारोह में तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया। इस मौके पर शशि सक्सेना संपादित साझा संग्रह ‘चीनी की कटोरी’, लेखिका शशि सक्सेना के दो काव्य संग्रह ‘कलम’ एवं ‘जीवन संगीत एकल’ का विमोचन किया ।
संस्थान की अध्यक्ष शशि सक्सेना व उपाध्यक्ष डा. अंजू सक्सेना ने बताया कि इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य, ,विशिष्ट अतिथि हिन्दी भाषा प्रसार-प्रसार समिति के अध्यक्ष डा. अखिल शुक्ला, लघु कथा विशेषज्ञ गोविन्द भारद्वाज, संस्कृत साहित्यकार डा.शारदा कृष्ण व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मंजू शर्मा व अनुपम जौली रहे ।
समन्वयक पवनेश्वरी वर्मा ने बताया कि समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने शशि सक्सेना संपादित साझा संग्रह और दोनों एकल काव्य संग्रहों पर चर्चा भी की । इस मौके पर सभी अतिथियों ने संस्थान की अध्यक्ष शशि सक्सेना की संपादित व लिखित सभी पुस्तकों प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी पुस्तकें साहित्य के क्षेत्र में साहित्यप्रेमियों का ज्ञानावर्धक है । कार्यक्रम का रोचक एवं गरिमापूर्ण संचालन लेखिका शिवानी जयपुर ने किया।
